इंजन में कोई गड़बड़ी... प्लेन क्रैश की रिपोर्ट पर क्या बोले एयर इंडिया के CEO?

8 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 12:37 IST

Air India on Plane Crash AAIB Report: अहमदाबाद में पिछले महीने हुए प्लेन क्रैश के बाद से ही एयर इंडिया सवालों में घिरी हुई है. एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने अब दावा किया कि प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट मे...और पढ़ें

इंजन में कोई गड़बड़ी... प्लेन क्रैश की रिपोर्ट पर क्या बोले एयर इंडिया के CEO?

हाइलाइट्स

प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया के CEO का पहला बयान आयाउन्होंने दावा किया विमान या उसके इंजन में कोई गड़बड़ी नहीं मिली.DGCA की जांच में सभी विमान सेवा के लिए उपयुक्त पाए गए.

अहमदाबाद में पिछले महीने हुए प्लेन क्रैश के बाद से ही एयर इंडिया सवालों में घिरी हुई है. 12 जून को हुए इस विमान हादसे को लेकर आई विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की जांच रिपोर्ट से कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं अब इस रिपोर्ट पर एयर इंडिया की तरफ से पहला बयान सामने आया है. एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने दावा किया कि प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में विमान के इंजन में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है.

एयर इंडिया के सीईओ ने कर्मचारियों और यात्रियों को संबोधित से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि 12 जून को हुई इस घटना के बाद से पूरी एयरलाइन के भीतर एक मुश्किल दौर देखा गया है. उन्होंने कहा कि यह समय संगठन के लिए असाधारण रूप से कठिन रहा है, लेकिन कर्मचारियों ने एकजुटता, संवेदनशीलता और पेशेवर दृढ़ता के साथ इस संकट का सामना किया.

AAIB की जांच रिपोर्ट से उठे नए सवाल

कैंपबेल ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से कुछ अहम पहलुओं पर स्पष्टता जरूर मिली है, लेकिन इसके साथ ही कुछ नए सवाल भी खड़े हुए हैं. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि रिपोर्ट आने के बाद मीडिया में कई तरह की अटकलें और सनसनीखेज खबरें सामने आईं, जिनमें से अधिकांश बाद में गलत साबित हुईं.

उन्होंने बताया कि AAIB की रिपोर्ट में साफ किया गया है कि विमान या उसके इंजनों में कोई यांत्रिक या मेंटेनेंस से जुड़ी खामी नहीं पाई गई है. सभी ज़रूरी रखरखाव समय पर पूरा किया गया था और ईंधन की गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप थी. टेक-ऑफ सामान्य रहा और पायलटों ने उड़ान से पहले सभी अनिवार्य ब्रेथ एनालाइज़र परीक्षण पास किए थे. उनकी मेडिकल स्थिति भी सामान्य बताई गई है.

एयर इंडिया के सारे प्लेन ठीक

सीईओ ने यह भी याद दिलाया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की निगरानी में एयर इंडिया ने दुर्घटना के बाद अपने पूरे बोइंग 787 बेड़े की व्यापक जांच करवाई थी और सभी विमान सेवा के लिए उपयुक्त पाए गए थे. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह या अनुमान पर भरोसा न करें और अंतिम जांच रिपोर्ट के आने तक किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें.

कैंपबेल ने कहा कि एयर इंडिया जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है और संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि वह इस कठिन समय में प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ा रहे, टीम भावना को बनाए रखे और यात्रियों को सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा प्रदान करता रहे.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

इंजन में कोई गड़बड़ी... प्लेन क्रैश की रिपोर्ट पर क्या बोले एयर इंडिया के CEO?

Read Full Article at Source