आसमान को छू रही बिहार की 'उड़ान', 5 सालों में 30 गुना बढ़ गए हवाई यात्री

8 hours ago

Last Updated:August 05, 2025, 13:19 IST

Bihar News: कभी बेहतर सड़क के लिए तरसने वाला बिहार आज आकाश में नई ऊंचाई छूने को बेताब है. देश के पिछड़े राज्यों में शामिल बिहार अब तेजी से बदल रहा है और इसकी पुष्टि कर रही है बिहार की हवाई कनेक्टिविटी जो लगाता...और पढ़ें

आसमान को छू रही बिहार की 'उड़ान', 5 सालों में 30 गुना बढ़ गए हवाई यात्रीहवाई यात्रियों की संख्या में उछाल, उड़ान योजना से बिहार का कायाकल्प, 6 नए एयरपोर्ट की राह पर

हाइलाइट्स

बिहार में हवाई यात्रियों की संख्या 20 साल में 2.47 लाख से 57 लाख हुई. पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा हवाई अड्डा बनेगा. बिहार के लिए उड़ान योजना से 6 नए एयरपोर्ट के लिए 150 करोड़ मंजूर.

पटना. बिहार में लगातार एयरपोर्ट की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां पहले पटना और गया में एयरपोर्ट थे, वहीं अब बदलते बिहार की तस्वीर अब आकाश में उड़ान के मामले में लगातार बेहतर होती जा रही है. फिलहाल बिहार के तीन जिलों पटना, गया और दरभंगा में तीन एयरपोर्ट हैं. इसी कड़ी में इसी महीने पूर्णिया एयरपोर्ट भी जुड़ जाएगा और इसके बाद बिहार में कुल चार एयरपोर्ट हो जाएंगे. वहीं, बिहार में हवाई उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या भी हैरान कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में बीते 20 सालों में हवाई यात्रियों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है जिससे केंद्र सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भी काफी उत्‍साहित है.

दरअसल, केंद्र की ‘उड़ान’ योजना के तहत बिहार के अन्‍य जिलों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. सरकार के आंकडे के मुताबिक, 2005 में पूरे बिहार में महज 2 लाख 47 हजार लोग हवाई यात्रा करते थे, लेकिन आज यह संख्या 57 लाख के पार पहुंच चुकी है. हवाई यात्रियों का यह आंकड़ा बिहार के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है. हवाई यात्रियों की संख्या में 28.5 गुना की वृद्धि हुई.

उड़ान योजना से नई उड़ान

हवाई उड़ान में बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती है, बल्कि बिहार सरकार की ओर से अगले दो सालों में यहां के हवाई या‍त्रियों की संख्‍या को दो करोड़ तक ले जाने का लक्ष्‍य रखा गया है. इस पर बिहार सरकार और एयरपोर्ट आथॉरिटी और इंडिया की ओर से एमओयू भी साइन किया गया है. बिहार में अगले दो सालों के भीतर छह और एयरपोर्ट के विकास के लिए एमओयू पर हस्‍ताक्षर किया जा चुका है. इनमें मधुबनी, बीरपुर (सुपौल), मुंगेर, वाल्‍मिकी नगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा शामिल है.पहले फेज के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये को मंजूरी भी दी जा चुकी है.

आर्थिक विकास को मिल रही गति

राज्य के उद्योग विभाग के अवर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह का कहना है, “बिहार में हवाई कनेक्टिविटी जितनी मजबूत होगी, उतनी ही राज्य की अर्थव्यवस्था की उड़ान ऊंची होगी. इससे बिहार के उत्पादों को देश-दुनिया में पहुंचाना न केवल आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी. जाहिर है किसी भी राज्य के विकास में सड़क मार्ग से लेकर हवाई मार्ग का बेहतर कनेक्टिविटी बेहद महत्वपूर्ण होती है. अब बिहार जैसे लैंड लॉक राज्य के लिए तो ये और भी महत्वपूर्ण हो जाता है और बिहार इस ओर तेजी से बढ़ रहा है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

August 05, 2025, 13:19 IST

homebihar

आसमान को छू रही बिहार की 'उड़ान', 5 सालों में 30 गुना बढ़ गए हवाई यात्री

Read Full Article at Source