'आतंकवाद पागल कुत्ता, तो पाकिस्तान जंगली...' अभिषेक बनर्जी ने कसके सुना दिया

5 hours ago

नई दिल्ली से न्यूयॉर्क, बहरीन और ब्राजील तक… भारत अब चुप नहीं बैठेगा. आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जनमत तैयार करने और पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने उजागर करने के लिए भारत ने 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं. इनमें से तीन ग्रुप पहले ही अलग-अलग देशों में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं, तो वहीं बाकी के 4 ग्रुप आज से रवाना हो गए. इनका मकसद साफ है- एक सुर में दुनिया को बताना कि आतंक के खिलाफ भारत एकजुट है और जो भी इसे चुनौती देगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को संसद भवन में सभी दलों के नेताओं को ब्रीफ किया. इन प्रतिनिधिमंडलों में सत्ता और विपक्ष दोनों के दिग्गज शामिल हैं — यह दर्शाता है कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में कोई मतभेद नहीं.

कौन जा रहा है कहां?

ग्रुप 1: बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित 8 सदस्यीय टीम सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत और अल्जीरिया का दौरा करेगी.

ग्रुप 2: वरिष्ठ बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद की अगुवाई में 8 सदस्यीय टीम यूके, फ्रांस, इटली, जर्मनी और यूरोपीय यूनियन का दौरा कर रही है.

ग्रुप 5: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, ब्राज़ील, गुयाना, पनामा और कोलंबिया में भारत की आवाज़ बुलंद करेगा.

ग्रुप 7: सुप्रिया सुले के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिस्र, इथियोपिया, कतर और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा.

‘ये मिशन है शांति का, उम्मीद का और सच्चाई का’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हम पांच देशों के दौरे पर जा रहे हैं, एक मिशन पर — भारत की ओर से बोलने के लिए, आतंकवाद के उस भयावह हमले के खिलाफ जिसकी आग से हमारा देश गुज़रा.”

उन्होंने जोड़ा, ‘भारत कभी आतंकवाद के सामने चुप नहीं बैठेगा और हम दुनिया को भी आंखें मूंदने नहीं देंगे. हम नफरत और हिंसा के बजाय शांति, लोकतंत्र और आज़ादी का संदेश लेकर जा रहे हैं.’

‘भारत पर कोई भी हमला बहुत महंगा पड़ेगा’

बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले दशक में जो न्यू नॉर्मल सेट किया है कि आतंकवाद के लिए हमारा जीरो टॉलरेंस हैं. ये नया भारत है और हम जरूर प्रतिक्रिया देंगे. जो कोई ऐसा हमला करने के लिए सोच रहे हैं उन्हें सोचना पड़ेगा कि ये उनको बहुत ही महंगा पड़ेगा. ये हम करके दिखाए हैं. भारत ने ये ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिखाया है…’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के एक के बाद एक उनके झूठ पकड़े जा रहे हैं…पीएम मोदी ने जिस तरह के रिश्ते पूरे दुनियाभर में बनाया है उसका हमें बहुत फायदा मिल रहा है. विभिन्न देश समर्थन और भारत के पक्ष में बोल रहे हैं… विभिन्न ग्रुप अभी जो जा रहे हैं उनका यही संदेश रहेगा और सबसे बड़ा संदेश भारत की एकता का है.’

‘पाकिस्तान के झूठ को उजागर करेंगे’

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं ग्रुप 1 का हिस्सा हूं जिसका नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं…सबसे पहले हम बहरीन जाएंगे. फिर हम कुवैत जाएंगे, फिर सऊदी अरब और अंत में अल्जीरिया जाएंगे…’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पहलगाम की दर्दनाक घटना, हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवादी शिविर चला रहा है और उनका समर्थन कर रहा है. ये आतंकवादी भारत में आते हैं और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. हम इन चारों देशों से इन चीजों के बारे में बात करेंगे.’

आतंकवाद पागल कुत्ता, तो पाकिस्तान जंगली…

वहीं मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा , ‘पिछले 45 सालों में पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है… वे आतंकवादियों को प्रशिक्षित करते हैं, उन्हें हथियार देते हैं और भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए उन्हें सीमा पार भेजते हैं. इसका पर्दाफाश करने के लिए हम सभी विभिन्न देशों में जा रहे हैं और हमारा प्रयास पाकिस्तान की तरफ से दक्षिण एशिया में पैदा की गई अस्थिरता के बारे में दुनिया के सामने सच्चाई पेश करना होगा…’

टोक्यो गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में संबोधित करते हुए कहा, हमने आपको उसी भाषा में जवाब देना सीख लिया है जिसे आप समझते हैं. अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो पाकिस्तान एक जंगली कुत्ता है. इसलिए हमें सबसे पहले दुनिया को एक साथ लाकर इस जंगली कुत्ते से लड़ना होगा, नहीं तो यह जंगली कुत्ता और भी पागल कुत्तों को पालेगा और उन्हें मार डालेगा… इसलिए हम उनके सामने नहीं झुकेंगे.’

Read Full Article at Source