Last Updated:May 24, 2025, 14:15 IST
एयर इंडिया ने गर्मियों की छुट्टियों के लिए 11969 रुपये में विदेश यात्रा का ऑफर दिया है. डोमेस्टिक रूट्स पर वन वे फेयर 1199 रुपये से शुरू है. यह ऑफर 25 मई 2025 तक उपलब्ध है.

(फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
एयर इंडिया का विदेश यात्रा ऑफर 11969 रुपये मेंडोमेस्टिक रूट्स पर वन वे फेयर 1199 रुपये से शुरूऑफर 25 मई 2025 तक उपलब्ध, 30 सितंबर 2025 तक यात्रा के लिए लागूAir India Summer Sale Plan: गर्मियों की छुट्टियों में आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं और आपने अभी तक अपनी एयर टिकट बुक नहीं की है तो एयर इंडिया आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. एयरलाइंस ने गर्मियों की छुट्टियों के लिए प्लान कर रहे अपने पैसेंजर्स को 11969 रुपए में विदेश यात्रा कराने का ऑफर दिया है. एयर टिकट पर यह ऑफर स्पेशल प्रोमोशनल सेल के तहत दी जा रही है.
एयरलाइंस के अनुसार, इस सेल के तहत डोमेस्टिक रूट्स पर वन वे एयर फेयर पर 1199 रुपये से शुरू है, जबकि इंटरनेशनल रूट्स पर राउंड-ट्रिप किराया 11,969 रुपये से शुरू है. यह सेल 25 मई 2025 तक रात 11:59 बजे तक उपलब्ध है और अंतिम 24 घंटे केवल एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी. यह किराया 30 सितंबर 2025 तक की यात्रा के लिए लागू होगा. वहीं, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे चुनिंदा लंबी दूरी के रूट्स पर 10 दिसंबर 2025 तक वैद्य है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन को अंजाम दे मेजर विजय ने बढ़ाया ही था कदम, तभी… खौफ से कांप गए आतंकी, बहादुरी के लिए मिला शौर्य चक्र
एयरलाइंस के अनुसार, एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुकिंग करने वाले पैसेंजर्स को इस सेल के दौरान कोई सुविधा शुल्क नहीं देंना होगा. इसके अलावा, प्रोमो कोड FLYAI का उपयोग करके प्रति व्यक्ति 3,000 रुपये तक की छूट और UPIPROMO या NBPROMO कोड के साथ यूपीआई या नेट बैंकिंग भुगतान पर प्रति यात्री 2,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट हासिल की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘बुनियान अल-मरसूश’ ने 8 घंटे में तोड़ा दम, फना हुए JF-17 और F-16, पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर की ये इनसाइड रिपोर्ट
कुछ प्रमुख रूट्स पर राउंड-ट्रिप किराए (भारत से)
भारत-यूनाइटेड किंगडम: इकोनॉमी में 44,000 रुपये, बिजनेस में 1,64,000 रुपये
भारत-यूएसए: इकोनॉमी में 57,890 रुपये, बिजनेस में 1,96,390 रुपये
भारत-यूएई: इकोनॉमी में 18,507 रुपये, बिजनेस में 80,663 रुपये
भारत-सिंगापुर: इकोनॉमी में 14,814 रुपये, बिजनेस में 42,870 रुपये
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें