Last Updated:May 24, 2025, 14:45 IST
Drugs Recovery: भारत सरकार ने देश में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. राज्यों की पुलिस भी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

ट्रक से 5 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
दिफू (असम). ड्रग रैकेट किसी भी देश को खोखला करने के लिए काफी होता है. ड्रग स्मगलरों के निशाने पर खासतौर पर युवा रहते हैं. ऐसे में यंग जेनरेशन को इस संकट से बचाने के लिए नेशनल और स्टेट लेवल पर लगातार काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार ड्रग रैकेट की कमर को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसमें सफलता भी मिल रही है. ड्रग तस्करी को नाकाम करने को लेकर असम स बड़ी खबर सामने आई है. स्थानीय राज्य पुलिस ने एक ट्रक से तकरीबन 5 करोड़ रुपये की नशे की खेप बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शनिवार को 5 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मणिपुर से उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रक को खटखटी इलाके में एक चेकपॉइंट पर रोका गया. मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ट्रक में एक सीक्रेट कंपार्टमेंट बनाया गया था. इसमें छिपाए गए सात पैकेटों में कुल 4.899 किलोग्राम मॉर्फीन बरामद की गई. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.’ उन्होंने आगे बताया कि मॉर्फीन का बाजार मूल्य करीब 5 करोड़ रुपये है.
उधर, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक महिला समेत दो लोगों को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि अलग-अलग कार्रवाइयों में उनके कब्जे से 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की गईं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एक अभियान के दौरान, मोंगकोट खोपी गांव से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से करीब 1.74 करोड़ रुपये मूल्य की 870 ग्राम ब्राउन शुगर, 52 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन से भरे 20 साबुन के डिब्बे, 29.5 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी और दो रेडियो सेट बरामद किए गए.
मणिपुर के इस अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई नकदी के मादक पदार्थों के सौदे से होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को तंगनुआम गांव में 46 वर्षीय एक महिला को भी उसके घर से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 289 ग्राम वजनी संदिग्ध ब्राउन शुगर से भरे 25 साबुन के डिब्बे और 8 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. बता दें कि बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा से लगते इलाकों के जरिये अक्सर ही ड्रग तस्करी करने की घटनाएं सामने आती हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam