देश पहले... INDIA ब्‍लाॅक के सीएम की पीएम मोदी से मुलाकात दे गई बड़ा संदेश

3 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 16:35 IST

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक के दौरान जो नजारा देखने को मिला, उसने राजनीति से ऊपर उठकर 'इंडिया फर्स्‍ट' की भावना को सामने रखा. जिन नेताओं की विचारधाराएं अक्सर टकराव की राह पर होती हैं, वे इस बार एक ही मंच पर दे...और पढ़ें

तस्वीर में सबसे पहले दिखते हैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, जो अक्सर भाजपा और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखी टिप्पणी करते हैं. केंद्र की हिंदी नीति से लेकर शिक्षा और भाषा विवाद तक, स्टालिन अपने प्रखर विरोध के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मुलाकात में वह मुस्कराते हुए प्रधानमंत्री से बातचीत करते नजर आए. यह दिखाता है कि जब देश के विकास की बात होती है, तो राजनीतिक मतभेद पीछे रह जाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खास तस्‍वीरें आईं. एक में प्रधानमंत्री मोदी सोरेन के साथ गंभीर चर्चा करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह सोरेन को आत्मीयता से गले लगा रहे हैं. यह क्षण राजनीति से इतर व्यक्तिगत सम्मान और देशहित में मिलकर चलने की भावना को दर्शाता है. हेमंत सोरेन अक्सर केंद्र की आलोचना करते हैं, लेकिन इस मंच पर वे भी अन्य मुख्यमंत्रियों की तरह एकजुट भारत के संकल्प में सहभागी दिखे. यही भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेता होने के नाते केंद्र के साथ उनकी अक्सर खींचतान रही है, विशेष रूप से वित्तीय सहायता और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वे नाराज रहे हैं. लेकिन इस मुलाकात में जो आत्मीयता नजर आई, वह इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है.

तीसरे मुख्यमंत्री पंजाब के भगवंत मान हैं, जो आम आदमी पार्टी के नेता हैं और कई बार केंद्र पर राज्यों की उपेक्षा का आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन नीति आयोग की इस बैठक में वह भी अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ खड़े दिखे, देश को 'विकसित भारत' बनाने की दिशा में मिलकर काम करने की भावना दिखाते नजर आए. पीएम मोदी उन्‍हें थपथपाते भी नजर आए.

नीति आयोग की बैठक में भले ही दल अलग हों, विचारधाराएं भिन्न हों, लेकिन मंच एक था और लक्ष्य एक देश को आगे ले जाना. ये तस्वीरें यह बताती हैं कि भारत की राजनीति में अब भी ऐसे क्षण आते हैं, जब ‘भारत पहले’ की भावना सब पर भारी पड़ जाती है। यही है लोकतंत्र की असली ताकत.

नीति आयोग की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के विकास मॉडल की जमकर सराहना की. उन्होंने नायडू द्वारा राज्य में अपनाए गए योजनागत और तकनीकी पहलुओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए एक प्रेरणा है, जिसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है.

homenation

देश पहले... INDIA ब्‍लाॅक के सीएम की पीएम मोदी से मुलाकात दे गई बड़ा संदेश

Read Full Article at Source