घर में घुसे और लोगों को बंधक बनाकर की बड़ी डकैती, फतुहा लूटकांड में 7 गिरफ्तार

3 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 16:21 IST

Bihar Crime News: पटना के सैदपुर गांव में 16 मई को हुए डकैती मामले में पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूटे गए आभूषण, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने इसे बड़ी उपलब...और पढ़ें

घर में घुसे और लोगों को बंधक बनाकर की बड़ी डकैती, फतुहा लूटकांड में 7 गिरफ्तार

ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने लूट कांड के उद्भेदन की जानकारी साझा की.

हाइलाइट्स

फतुहा डकैती कांड का खुलासा, सात अपराधी गिरफ्तार.लूटे गए आभूषण, हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद.एसपी विक्रम सिहाग ने गिरफ्तारी कोबड़ी उपलब्धि बताया.

पटना. फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बीते 16 मई को स्वर्ण आभूषण कारोबारी राजकुमार के घर हुए डकैती मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने डकैती की घटना में शामिल कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में लूट का आभूषण खरीदने वाला एक स्वर्ण आभूषण कारोबारी भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूट गए सोने और चांदी के जेवरात के अतिरिक्त डकैती की घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

गिरफ्तार लुटेरों की पहचान फतुहा निवासी अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, गोलू कुमार, रॉकी पांडे और नदी थानाक्षेत्र के समसपुर निवासी ध्रुव कुमार और चंदन कुमार के रूप में की गई है. वहीं, लूटपाट का आभूषण खरीदने वाले आरोपी आभूषण दुकानदार की पहचान फतुहा निवासी मनीष राज के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बीते 16 मई को सात-आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान डकैतों ने घर में रखे लगभग 5 लाख मूल्य के जेवरात, 20 से 25 हजार नगद रुपए और दो महंगे मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए थे.

बाकी भी नहीं बचेंगे-एसपी विक्रम सिहाग

घटना के बाद एसएसपी के विशेष दिशा निर्देश पर फतुहा डीएसपी 1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. महज 8 दिनों के भीतर टीम के सदस्यों ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर घटना में शामिल सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पटना के ग्रामीण एसपी कार्यालय में ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने लूट कांड का सफल उद्भेदन कर लिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने घटना में शामिल सभी लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही. ग्रामीण एसपी ने लुटेरों की गिरफ्तारी को पटना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

घर में घुसे और लोगों को बंधक बनाकर की बड़ी डकैती, फतुहा लूटकांड में 7 गिरफ्तार

Read Full Article at Source