Last Updated:May 24, 2025, 14:45 IST
सीआईएसएफ और एसबीआई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिससे जवानों और उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी. दुर्घटना बीमा 1 करोड़ और हवाई दुर्घटना बीमा 1.5 करोड़ रुपये हो गया है.

(फाइल फोटो)
CISF News: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों और उनके परिवारों के लिए भी राहत भरी खबर आई है. अब सीआईएसएफ के जवान किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं तो उनके परिजनों को अपने भविष्य के लिए किसी की तरफ देखने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. इस बाबत सीआईएसएफ और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस समझौता के तहत अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) के तहत जवानों और उनके परिवारों की वित्तीय सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया. इस एमओयू पर सीआईएसएफ की ओर से उप महानिरीक्षक (प्रशासन) रेखा नांबियार और एसबीआई की महाप्रबंधक (एनआरआई और एसपी) रंजना सिन्हा ने हस्ताक्षर किए. यह समझौता 23 मई 2025 से 22 मई 2028 तक तीन साल के लिए लागू रहेगा.
एक्सीडेंट पर मिलेगा एक करोड़ का मुआवजा
यह समझौता सीआईएसएफ के सेवारत और सेवानिवृत्त जवानों के लिए कई नए और बेहतर वित्तीय लाभ लेकर आया है. सबसे खास बात यह है कि ये लाभ बिना किसी अतिरिक्त फीस के दिए जाएंगे. पहले जहां सेवारत जवानों को 50 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (PAI) मिलता था, अब यह राशि बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई है. सेवानिवृत्त जवानों के लिए यह राशि 30 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपये हो गई है.
हवाई दुर्घटना पर मिलेगा 1.5 करोड़ का मुआवजा
हवाई दुर्घटना बीमा भी 1 करोड़ से बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा, पहली बार सेवारत जवानों के लिए 10 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस भी जोड़ा गया है. स्थायी पूर्ण अक्षमता और आंशिक अक्षमता कवर भी 50 लाख से बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गया है. यह समझौता केवल जवानों तक सीमित नहीं है. इसमें उनके परिवारों के लिए भी कई खास सुविधाएं शामिल हैं. ‘एसबीआई रिश्ते’ पारिवारिक बचत खाता योजना के तहत जवानों के स्पाउस, बच्चे, माता-पिता और भाई-बहन चार जीरो बैलेंस खाते खोल सकते हैं.
जवानों के परिजनों को भी मिलेंगे फायदे
इस समझौते के तहत जवान के परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु कवर भी मिलेगा. इस समझौते में कई कल्याणकारी लाभ भी शामिल हैं, जो जवानों और उनके परिवारों की जिंदगी को और सुरक्षित बनाएंगे. अगर दुर्घटना में मृत्यु होती है और बीमा दावा स्वीकार होता है, तो अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी. जैसे, जलने के मामलों में प्लास्टिक सर्जरी का खर्च, बच्चों की उच्च शिक्षा (स्नातक स्तर) के लिए वित्तीय मदद, बेटियों की शादी के लिए सहायता, 10 लाख रुपये तक की एयर एम्बुलेंस सुविधा और 50,000 रुपये तक का एम्बुलेंस शुल्क. ये सुविधाएं उन परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा बनेंगी, जो मुश्किल वक्त में आर्थिक तंगी का सामना करते हैं.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें