Covid-19 New Variants: देश में मिले कोरोना के नए वैरिएंट, उत्तराखंड में अलर्ट

4 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 14:14 IST

Covid-19 New Variants: भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 मिले हैं. तमिलनाडु और गुजरात में इनके मामले सामने आए हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और बेंगलुरु में भी नए मामले बढ़ रहे हैं. सरकार सतर...और पढ़ें

 देश में मिले कोरोना के नए वैरिएंट, उत्तराखंड में अलर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है.

हाइलाइट्स

भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 मिले हैं.दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और बेंगलुरु में नए मामले बढ़ रहे हैं.उत्तराखंड में हाई अलर्ट, निगरानी और जांच बढ़ाने के निर्देश.

Covid-19 New Variants: कोराना वायरस से बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट्स मिले हैं. इससे चिंता बढ़ गई है. ये नए वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 हैं. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में तमिलनाडु में NB.1.8.1 का एक मामला और मई में गुजरात में LF.7 के चार मामले सामने आए हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारें सतर्कता बरत रही हैं और निगरानी बढ़ा दी गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने NB.1.8.1 और LF.7 को वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग की श्रेणी में रखा है, न कि वेरिएंट ऑफ कंसर्न या वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट. ये वैरिएंट चीन और कुछ अन्य एशियाई देशों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि का कारण बन रहे हैं. भारत में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला वेरिएंट JN.1 है, जो 53% नमूनों में मौजूद है. इसके बाद BA.2 (26%) और अन्य ओमिक्रॉन सब-लाइनेज (20%) हैं.

दिल्ली में 23 नए मामले, सरकार ने जारी की सलाह

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 23 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह नियमित निगरानी का हिस्सा है और घबराने की जरूरत नहीं है. सभी स्वास्थ्य संस्थानों को पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा गया है ताकि नए वेरिएंट का जल्द पता लगाया जा सके. इसके अलावा, कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के पुष्ट मामलों को IHIP प्लेटफॉर्म पर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

महाराष्ट्र में 10 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पिछले तीन दिनों में 10 कोविड-19 मामले सामने आए हैं. ठाणे नगर निगम (TMC) के अनुसार सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर इलाज करा रहे हैं. नगर निगम ने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है. जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती की व्यवस्था भी की गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मास्क पहनने और भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है.

उत्तराखंड में हाई अलर्ट

उत्तराखंड में दो महिलाओं में से एक एम्स ऋषिकेश की डॉक्टर हैं. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. दोनों महिलाएं हाल ही में अन्य राज्यों से उत्तराखंड आई थीं. गुजरात की 57 वर्षीय एक महिला जो धार्मिक उद्देश्य से ऋषिकेश आई थी में कोविड-19 के लक्षण दिखे और टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गई. दूसरी मरीज बेंगलुरू की एक डॉक्टर हैं जो घर पर इलाज करा रही हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में निगरानी और जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

बेंगलुरु में नौ महीने का बच्चा पॉजिटिव

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बेंगलुरु में पिछले 20 दिनों में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है. शुक्रवार को एक नौ महीने के बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि हुई, जो सुरक्षित है और बिना किसी जटिलता के इलाज करा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं, बच्चों, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है. गंभीर श्वसन रोग (SARI) वाले लोगों को कोविड-19 टेस्ट कराने और समय पर इलाज शुरू करने को कहा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह

केंद्र सरकार ने लोगों से हाथ धोने, मास्क पहनने और अनावश्यक भीड़ से बचने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 को अब सामान्य वायरल बीमारी की तरह देखा जा रहा है, लेकिन सावधानी जरूरी है. केरल में मई में 273 मामले सामने आए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में चार और तेलंगाना में एक मामला दर्ज हुआ है. सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

Covid-19 New Variants: देश में मिले कोरोना के नए वैरिएंट, उत्तराखंड में अलर्ट

Read Full Article at Source