Last Updated:May 24, 2025, 13:18 IST
एक लड़की ने ट्रेन से अपनी लंबी दूरी और रात की जर्नी का एक्सपेरिएंस शेयर किया है. उसने बताया कि आधी रात को उसके साथ जो हुआ वह भूल नहीं सकती है.

ट्रेन में युवती के संग जो हुआ,
इंडियन रेलवे भारत के अर्थव्यवस्था की जान मानी जाती है. इसे देश का जीवन रेखा माना जाता है. कम पैसे और सुविधा के साथ रोजाना हजारों-करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य के पास पहुंचाती है. लाखों लोग रोजाना अपने काम पर जाने के लिए रेलवे, मेट्रो और लोकल ट्रेन का उपयोग करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए रेलवे भारत की सबसे उपयुक्त साधन मानी जाती थी है. साथ ही यह यात्रियों को देश के हर कोने में पहुंचाने में मदद करती है. मगर, कभी-कभी इसमें लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो ही जाते हैं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए खासकर… अभी हाल में एक लड़की ने अपनी जर्नी की डरावना अनुभव शेयर किया है. उसके साथ जो हुआ है, उसे तो वह अपने इस जन्म में भूल नहीं सकती है.
दरअसल, एक लड़की ने अपनी जर्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट रेडिट पर शेयर किया है. उसने ट्रेन की जर्नी के रात में हुई उस घटना को याद करते हुए कांप जा रही है. उसने बताया कि वह लंबी दूरी की ट्रेन के एसी कोच में सवार हुई थी. उसका कोच एसी था. रात का समय था, वह अपने अपर बर्थ पर सो रही थी. फिर आधी रात को जो उसके साथ हुआ, पूरे कोच में हड़कंप मच गया. लड़की ने घटना का वीडियो बना लिया.
उसने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेन में ऊपरी बर्थ पर सो रही थी. अचानक उसे नीचे की बर्थ से एक हाथ आता हुआ महसूस हुआ. जैसे ही उसने अपनी आंखें खोलीं, उसे तुरंत एहसास हुआ कि नीचे बैठा एक यात्री गंदी हरकत करने की कोशिश कर रहा है. युवती को एहसास हुआ कि यह वही आदमी था जो उसके पास आया था, पहली नज़र में ऐसा लगा कि वह सीट पर झुका हुआ था. वास्तव में उसकी उंगलियां बर्थ के गैप से धीरे-धीरे महिला को छूने की कोशिश कर रही थीं. उसने तो पहले उसका वीडियो बनाया फिर जोर जोर से चिल्लाने लगी. उसने शोर मचाकर लोगों को जगाया और बगल वाली सीट से आकर शख्स ने उस आदमी को हाथ हटाने को कहा.
यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उस शख्स की गंदी हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति ने कहा, ‘आपको उसकी उंगली तोड़ देनी चाहिए थी.’ कुछ लोगों ने इस मुद्दे पर हास्य के साथ-साथ कठोरता से भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हें इसे हथौड़े से मारना चाहिए था!’
बताते चलें कि इससे पहले भी रेलवे में महिला और लड़कियों संग छेड़छाड़ का मामला है. हाल ही में मुंबई की एक लोकल ट्रेन में 19 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. दिल्ली मेट्रो में भीड़ का फायदा उठाकर एक व्यक्ति द्वारा महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करने की घटना सामने आई थी. एक के बाद एक ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि वास्तव में ट्रेनों और बसों में महिलाओं की स्थिति अभी भी सुरक्षित नहीं है.
(इनपुट- न्यूज18 Bangla)
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi