Last Updated:May 24, 2025, 13:09 IST
NEET Success Story: सफलता सिर्फ मेहनत का नतीजा नहीं है, बल्कि एक मजबूत रणनीति, गहन आत्म-विश्लेषण और अटूट हिम्मत का परिणाम है. इन्हीं सब बातों को फॉलो करते हुए एक लड़की ने नीट यूजी की परीक्षा में टॉप रैंक पाने म...और पढ़ें

NEET Success Story: नीट में रैंक 3 हासिल की हैं.
हाइलाइट्स
NEET में 720 में से 720 अंक प्राप्त किए.NEET में तीसरी रैंक और महिलाओं में टॉप किया.AIIMS दिल्ली से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं.NEET Success Story: अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, योजना सटीक हो और आत्म-विश्वास मजबूत हो, तो कोई भी बाधा सफलता की राह नहीं रोक सकती है. इन्हीं बातों को फॉलो करते हुए कार्तिका जी नायर (Karthika G Nair) ने अपने सपने को लक्ष्य बनाकर नीट यूजी की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की हैं. साथ ही इस परीक्षा में उन्हें नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 720 अंक मिले हैं. इसके अलावा वह शानदार परफॉर्म करते हुए महिलाओं में भी टॉपर रही हैं.
नीट में हासिल की रैंक 3
नीट यूजी में रैंक 3 हासिल करने वाली कार्तिका जी नायर मुंबई की रहने वाली हैं. उनकी यह उपलब्धि केवल कठिन परिश्रम का परिणाम नहीं, बल्कि एक ठोस रणनीति, आत्म-विश्लेषण और कभी न हार मानने वाले हौसले का प्रमाण है. कार्तिका नायर के लिए मेडिकल ही एकमात्र रास्ता था. उन्होंने शुरू से ही तय कर लिया था कि डॉक्टर बनना है और NEET में टॉप परफॉर्म करना ही उनकी मंज़िल है. उनके पास कोई प्लान बी नहीं था.
कक्षा 10वीं में 96.8%, कक्षा 12वीं में 97.6% अंक
कार्तिका ने कक्षा 10वीं में 96.8% और कक्षा 12वीं में 97.6% अंक प्राप्त किए हैं. उनकी एकेडमिक परफॉर्मेंस हमेशा ही शानदार रही है. महामारी के चलते जब पढ़ाई ऑनलाइन हो गई, तब भी कार्तिका ने हार नहीं मानी. उन्हें कोचिंग संस्थान द्वारा प्रदान की गई हार्डकॉपी स्टडी मटेरियल से काफी मदद मिली. कार्तिका को लॉकडाउन में कई कठिनाइयां आईं, लेकिन उनके शिक्षक हर कदम पर उनके साथ रहे. पनवेल की रहने वाली कार्तिका के पिता एक लॉजिस्टिक्स कंपनी में कार्यरत हैं और उनकी मां कॉलेज में पढ़ाती हैं. उनका परिवार उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा.
NEET पास करने के लिए ऐसी बनाई सटीक प्लान
नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल करने वाली कार्तिका अपनी पहली मॉक टेस्ट में 690 अंक लाने के बाद देखा कि वह फिजिक्स के न्यूमेरिकल सवालों में पीछे रह रही हैं. इसके बाद उन्होंने प्रत्येक गलती का गहराई से विश्लेषण करना शुरू किया. उनके माता-पिता ने उन्हें सिखाया कि निराश होने से कुछ नहीं मिलता है. गलती दोहराने से बचने के लिए उसे समझना ज़रूरी है. उन्हें रेगुलर डाउट-क्लियरिंग सेशंस और मॉक टेस्ट की सुविधा मिली, जिससे उन्हें अपनी कमजोरियों पर काम करने का अवसर मिला.
देश के टॉप मेडिकल कॉलेज से कर रही हैं MBBS
पढ़ाई के दौरान कार्तिका ने म्यूजिक और पढ़ने जैसे शौकों के ज़रिए खुद को रिलैक्स रखा. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार नीट यूजी में टॉप रैंक हासिल करने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं. वह फिलहाल अभी MBBS के फाइनल ईयर की छात्रा हैं. वह पहले से ही यहां से मेडिकल की डिग्री हासिल करना चाहती थी.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें