Last Updated:May 24, 2025, 13:14 IST
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में एनडीए बैठक होगी. इसमें राष्ट्रीय और राज्यीय मुद्दों पर चर्चा होगी. बिहार चुनाव से पहले यह महत्वपूर्ण है.

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात 25 मई को दिल्ली में होगी.
हाइलाइट्स
दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की बैठक पर सबकी नजरें.ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रही बैठक में राष्ट्रीय और राज्यीय मुद्दों पर चर्चा होगी.बिहार चुनाव से पहले यह पीएम मोदी-सीएम नीतीश की मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण.पटना. राजनीति में कुछ चंद मुलाकातें ऐसी होती हैं जो हमेशा ही खास होती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आपस में मिलना हमेशा से विशेष श्रेणी वाली होती है. एक बार फिर इन दोनों ही दिग्गजों की मुलाकात दिल्ली में होने जा रही है और सियासत की नजरें इस पर टिक गई हैं. एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की रविवार को दिल्ली के अशोका होटल में होने वाली बैठक में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की मीटिंग पर खबरनवीसों की भी पैनी नजर रहेगी. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा साथ होंगे . बिहार चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच की इस बैठक को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है.
दिल्ली के अशोका होटल में 25 मई (रविवार) को एनडीए नेताओं के इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस महाजुटान में एनडीए शासित सभी 21 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद होंगे. अहम बात यह कि बैटक में कई राज्यों के मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद एनडीए के सभी दिग्गज नेताओं का एक जगह पर मिलना आगामी बिहार चुनाव के साथ हीविकास की कई योजनाओं और सुशासन(गुड गवर्नेंस)के बेहतर समन्वय को लेकर इस बैठक का बड़ा महत्व है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मौजूद नेताओं को संबोधित करेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मिलेंगे पीएम मोदी-सीएम नीतीश
सूत्रों के अनुसार,इस बैठक में केन्द्र सरकार की तरफ से आतंकवाद और आतंकवाद विरोधी भारत के अभियान को लेकर जानकारी दी जायेगी. ऑपरेशन सिंदूर पर इस बैठक में जानकारी दी जा सकती है. इसके अलावा सामाजिक न्याय को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, जातीय जनगणना कराने के सरकार के फैसले के बारे में भी इस बैठक में जानकारी दी जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना दोनों मुद्दों पर सभी एनडीए शासित राज्यों में बेहतर संबंध स्थापित करने और उस बारे में जनता तक सही संदेश देने को लेकर प्रधानमंत्री की तरफ से मार्गदर्शन मिल सकता है.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक का महत्व बढ़ा
दरअसल, विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रहा है.इस बैठक में उन तमाम मुद्दों पर चर्चा कर एक स्थिति स्पष्ट की जाएगी जिससे एनडीए शासित राज्यों में बेहतर तरीके से सरकार की दोनों ही मोर्चों पर उपलब्धि को जनता तक पहुंचाया जा सके. केन्द्र सरकार के नक्सल के खिलाफ़ जारी अभियान को लेकर सरकार के दृढ़ संकल्प कदम को बताया जा सकता है. इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक का महत्व बढ़ गया है. प्रवासी बिहारियों को अपनी तरफ खींचने के लिए भाजपा पहले से उनसे संपर्क अभियान चला रही है. इस बैठक में शामिल हो रहे सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को भी बिहार के लिए काफी उम्मीदें हैं.
चिराग-नीतीश मीटिंग के बाद मिलेंगे पीएम मोदी-सीएम नीतीश
बता दें कि इस तरह की बैठक में अलग-अलग राज्यों में चल रहे बेहतर योजनाओं की जानकारी भी साझा की जाती है और उनका प्रेजेंटेशन भी होता है. इसमें एक राज्य में चल रही बेहतर योजना को दूसरे एनडीए शासित राज्य भी लागू करते हैं. इस दृष्टिकोण से इस बैठक का महत्व बढ़ जाता है. लेकिन अमूमन इस तरह की बैठक से दूर रहने वाले नीतीश कुमार की मौजूदगी से बीजेपी उत्साहित है. दरअसल, इससे एनडीए में ऑल इज वेल का संदेश जाता है. वहीं, चिराग पासवान से सीएम नीतीश कुमार की मीटिंग के बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश की इस मीटिंग पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं. बता दें की पीएम मोदी आगामी 30 मई को बिहार पहुंच रहे हैं और सासाराम के विक्रमगंज में वह एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें