Last Updated:August 24, 2025, 08:05 IST
Gangster Mayank Singh News: झारखंड एटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अज़रबैजान से प्रत्यर्पित कर रामगढ़ कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

रामगढ़/जावेद खान. झारखंड पुलिस ने पहली बार एक अपराधी को प्रत्यर्पित करवाया है. कम से कम 40 मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह को शनिवार को झारखंड के रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद एसीजीएम संदीप कुमार बरतम ने उसे न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया. इससे पहले बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जिस मामले में एटीएस रिमांड मांग रही है क्योंकि उस केस में चार्जशीट किया जा चुका है. लेकिन, एटीएस के रिमांड की दलील को सीजेएम ने नहीं माना और जूडिशियल कस्टडी में भेज दिया.
कुख्यात मयंक का संबंध लारेंस बिश्नोई गैंग से
बता दें कि सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह पर झारखंड के रांची, गिरिडीह, रामगढ़, पलामू और हजारीबाग जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास और व्यापारियों, कोयला ट्रांसपोर्टरों और रेलवे ठेकेदारों को धमकी देने से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हैं. उस पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी संबंध होने का संदेह है. मीणा को रामगढ़ ज़िले के पतरातू थाने में दर्ज रंगदारी की धमकी से जुड़े एक मामले में प्रत्यर्पित किया गया था.
रामगढ़ कोर्ट ने एटीएस को रिमांड नहीं दी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर ने अदालत में दलील दी कि वह एटीएस का वांटेड नहीं है. एटीएस ने सबूतों के साथ इस दलील का खंडन किया और उससे पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने की गुहार लगाई. लेकिन, अदालत ने रिमांड पर न देकर मयंक सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह के खिलाफ इंटरपोल के ज़रिए 10 अक्टूबर, 2024 को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, जिसके आधार पर उसे पिछले साल 29 अक्टूबर को अजरबैजान की राजधानी बाकू में हिरासत में लिया गया था.
मयंक सिंह के वकील के दावे ने चौंकाया
बता दें कि भदानी नगर ओपी के केस संख्या 175/2022 के मामले में एटीएस की टीम ने भारी सुरक्षा के बीच रांची से मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को शनिवार को रामगढ़ कोर्ट में प्रस्तुत किया था. मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा रामगढ़ कोर्ट में दिन के 1.30 बजे से लगभग 5 घंटे तक रहा. इधर, मयंक सिंह के वकील निमेष कुमार ने कहा कि वह मयंक सिंह नहीं है, बल्कि वह सुनील कुमार मीणा है. वह राजस्थान के श्रीगंगानगर का निवासी है और उसके पिता का नाम मंगत राम है. मयंक सिंह के रामगढ़ कोर्ट लाने के दौरान एंटी लैंड माइंस व्हीकल, एटीएस कमांडो और रामगढ़ जिला पुलिस बल कि तैनाती कोर्ट परिसर के आसपास की गई थी.
राज उगलवाने में अब लंबा इंतजार
मालूम हो कि मयंक सिंह पर झारखंड में 48 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उसको झारखंड एटीएस ने अज़रबैजान से प्रत्यर्पण कर लाया है. झारखंड एटीएस ने मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अज़रबैजान से प्रत्यर्पण के तहत झारखंड लाया है. एटीएस को रिमांड नहीं मिलने के बाद अब मयंक से राज उगलवाने के लिए एटीएस को और भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि मयंक सिंह कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू और लॉरेंस गैंग के बीच कड़ी का काम करता था. उस पर अज़रबैजान से धमकी देकर रंगदारी मांगने समेत हथियार सप्लाई का भी मामला है. झारखंड पुलिस के लिए मयंक सिंह इन दिनों सिरदर्द बना हुआ था.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Ramgarh,Jharkhand
First Published :
August 24, 2025, 08:05 IST