अब आतंकवादियों का जनाजा नहीं निकलेगा, जहां मारे जाएंगे वहीं दफनाया जाएगा: शाह

1 day ago

Last Updated:July 30, 2025, 20:06 IST

Amit Shah On Operation Sindoor: गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऐलान किया, 'अब आतंकियों का जनाजा नहीं निकलेगा. वे जहां मारे जाएंगे, वहीं दफनाए जाएंगे'. शाह ने पहलगाम हमले के आतंकियों को ढेर करने वाले 'ऑपरेशन...और पढ़ें

 शाहराज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा का जवाब देते गृह मंत्री अमित शाह (Photo : Sansad TV)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बुधवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ‘ऑपरेशन महादेव’ के जरिए दिया गया. इस ऑपरेशन में हमला करने वाले तीनों आतंकियों को सेना ने मार गिराया. शाह ने कहा, ‘अब आतंकियों का जनाजा नहीं निकलेगा. जो जहां मारा जाएगा, वहीं दफनाया जाएगा.’ गृह मंत्री ने बताया कि आतंकियों को उसी इलाके में मार गिराया गया जहां से उन्होंने हमला किया था. उन्होंने कहा, ‘इनके पास से जो राइफल और गोलियां मिलीं, उनकी जांच से साफ हो गया कि इन्हीं ने हमला किया था. कैमरे से चेहरों की पहचान भी हो चुकी है.’ अमित शाह ने यह भी कहा कि देशभर से लोगों की मांग थी कि इन आतंकियों को सिर में गोली मारी जाए. उन्होंने कहा, ‘संयोग देखिए, तीनों को सिर में ही गोली लगी.’

‘हर हर महादेव’ से कांग्रेस को दिक्कत क्यों?

शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ‘ऑपरेशन महादेव’ के नाम पर आपत्ति है. उन्होंने कहा, “क्या वे भूल गए कि ‘हर हर महादेव’ शिवाजी की सेना का नारा था? उसी नारे से मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई थी. इसे धार्मिक रंग देना गलत है.”

पीएम मोदी को सुनने की जिद क्यों?

शाह के भाषण के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा. वे चाहते थे कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सदन में आकर जवाब दें. इस पर अमित शाह बोले, ‘पीएम को क्यों बुला रहे हो? मैं जवाब दे रहा हूं. इतना सुनने का शौक है तो चुपचाप सुनिए.’

ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र

शाह ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद जब पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई तो भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इसमें सेना ने पाकिस्तान को सख्त जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘सेना को छूट दी गई थी. नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की नापाक हरकत का तुरंत और सटीक जवाब मिला.’

शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘उन्होंने जो कहा था वो करके दिखाया. आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर और ठिकाने अब मिट्टी में मिल गए हैं. ये उनकी दूरदर्शिता का नतीजा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं होगा. जम्मू-कश्मीर को आतंक से पूरी तरह मुक्त करना हमारा लक्ष्य है और ये हम करके रहेंगे.’

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 16 घंटे चर्चा चली, लेकिन पीएम मोदी सदन में नहीं आए. इसे उन्होंने सांसदों और सदन का अपमान बताया. इसके बाद विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

अब आतंकवादियों का जनाजा नहीं निकलेगा, जहां मारे जाएंगे वहीं दफनाया जाएगा: शाह

Read Full Article at Source