अप्रैल में हुई थी परीक्षा, 117 दिन बाद आया रिजल्ट, 4 महीने में IIT चले गए टॉपर

7 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 08:22 IST

WBJEE 2025 Result: पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट 22 अगस्त 2025 को जारी किए गए थे. इसकी परीक्षा अप्रैल में हुई थी. सरकारी रिजल्ट में 4 महीने की देरी के चक्कर में कई मेधावी स्टूडेंट्स ने पहले ही आईआईटी और आईआईएससी जैस...और पढ़ें

अप्रैल में हुई थी परीक्षा, 117 दिन बाद आया रिजल्ट, 4 महीने में IIT चले गए टॉपरWBJEE 2025 Result: इस परीक्षा के ज्यादातर टॉपर्स ने जेईई रिजल्ट के आधार पर पहले ही एडमिशन ले लिया

नई दिल्ली (WBJEE 2025 Result). पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 को राज्य की सबसे बड़ी टेक्निकल प्रवेश परीक्षाओं में गिना जाता है. इस बार इसने स्टूडेंट्स की न सिर्फ एकेडमिक क्षमता, बल्कि उनके धैर्य की भी परीक्षा ले ली. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को हुई थी. लेकिन इसका रिजल्ट 4 महीने बाद, 22 अगस्त 2025 को घोषित किया गया. लगभग 1.1 लाख उम्मीदवार इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्हें अदालत के आदेशों और रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

रिजल्ट में देरी और विवाद की जड़ को ओबीसी आरक्षण से जुड़ा मामला बताया गया. राज्य सरकार ने 2010 के बाद जिन 77 ओबीसी समुदायों को मान्यता दी थी, कोलकाता हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. इस फैसले ने न केवल WBJEE बल्कि राज्य की अन्य प्रवेश प्रक्रियाओं को भी प्रभावित किया. इस वजह से परीक्षा बोर्ड रिजल्ट घोषित नहीं कर पा रहा था. ऐसे में स्टूडेंट्स और अभिभावकों की चिंता बढ़ती गई क्योंकि इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल कोर्स की एडमिशन टाइमलाइन तेजी से आगे बढ़ रही थी.

रिजल्ट में देरी ने किया परेशान

लंबी खींचतान के बाद 22 अगस्त को WBJEE 2025 का रिजल्ट जारी हुआ. लेकिन तब तक कई होनहार स्टूडेंट्स आईआईटी और आईआईएससी जैसी राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में एडमिशन ले चुके थे. यही कारण है कि इस साल WBJEE टॉपर लिस्ट में शामिल कई नाम राज्य से बाहर के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला ले चुके हैं.

बार-बार बदली रिजल्ट की डेट

शुरुआत में परीक्षा बोर्ड ने इशारा किया था कि पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट 7 अगस्त 2025 तक जारी कर दिया जाएगा. लेकिन इसी बीच कोलकाता हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण पर बड़ा फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार द्वारा 2010 के बाद की गई समुदायों की जोड़-तोड़ को असंवैधानिक ठहरा दिया. इस आदेश के बाद WBJEE बोर्ड को नई मेरिट लिस्ट तैयार करनी पड़ी, जिससे रिजल्ट की घोषणा टल गई.

हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. 28 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई. इसके बाद ही पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट 2025 जारी करने का रास्ता साफ हो पाया. हालांकि तब तक ज्यादातर स्टूडेंट्स का धैर्य टूट चुका था. इस रिजल्ट का इंतजार किए बगैर उन्होंने देश के टॉप संस्थानों में एडमिशन ले लिया.

आईआईटी खड़गपुर पहुंच गया टॉपर

22 अगस्त 2025 को परीक्षा खत्म होने के पूरे 117 दिन बाद WBJEE का रिजल्ट जारी हुआ. इसके साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज की गई. तब उन लाखों स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली, जिन्होंने अभी तक किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन नहीं लिया था. Don Bosco के अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने WBJEE 2025 में टॉप किया. वे आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन ले चुके हैं.

होनहारों ने शुरू कर दिया अपना सफर

वेस्ट बंगाल जेईई 2025 में सेकंड रैंक पर रहे सम्याज्योति बिस्वास, फोर्थ रैंक वाले अरित्रा रॉय और 5वीं पोजिशन हासिल करने वाले त्रिशनजीत दलुई IIT बॉम्बे में एडमिशन ले चुके हैं. थर्ड रैंक वाले दिसांता बासु IISc बेंगलुरु से पढ़ाई कर रहे हैं. 7वीं रैंक वाले साग्निक पात्रा, 8वीं वाले संबित मुखोपाध्याय और अर्चिस्मान नंदी, 10वीं वाले अर्क बनर्जी IIT खड़गपुर से पढ़ाई कर रहे हैं. 9वीं रैंक वाले प्रतिध धानुका को IIT कानपुर में दाखिला मिला है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 24, 2025, 08:21 IST

homecareer

अप्रैल में हुई थी परीक्षा, 117 दिन बाद आया रिजल्ट, 4 महीने में IIT चले गए टॉपर

Read Full Article at Source