WTO क्या है, कब बना? SCO समिट में क्यों हुआ इसका जिक्र? जानिए 10 सवाल-जवाब

4 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 13:56 IST

SCO Summit: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 25वीं राष्ट्राध्यक्ष परिषद चीन के तियानजिन में आयोजित की जा रही है. इसमें शामिल प्रमुख देशों ने डब्ल्यूटीओ की चर्चा की.

WTO क्या है, कब बना? SCO समिट में क्यों हुआ इसका जिक्र? जानिए 10 सवाल-जवाबGeneral Knowledge: एससीओ शिखर सम्मेलन में WTO का जिक्र किया गया

नई दिल्ली (SCO Summit). हाल ही में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में चीन ने साफ कहा कि सदस्य देशों को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों और सिद्धांतों को मजबूत बनाना चाहिए. चीन ने जोर देकर कहा कि अगर देश आपस में टैरिफ और व्यापार बाधाएं कम करें तो व्यापार और निवेश का माहौल बेहतर हो सकता है. WTO के जरिए ही दुनिया में निष्पक्ष और संतुलित व्यापार को बढ़ावा दिया जा सकता है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि WTO क्या है, कब बना और इसका काम क्या है.

General Knowledge: डब्ल्यूटीओ क्या है, कब बना.. 10 सवाल-जवाब

SCO शिखर सम्मेलन में WTO का जिक्र किया गया. दरअसल, सदस्य देश मानते हैं कि वर्तमान वैश्विक व्यापार प्रणाली कई चुनौतियों से गुजर रही है. एकतरफा टैरिफ, ट्रेड वॉर और नियमों की अनदेखी से दुनिया की सप्लाई चेन और आर्थिक स्थिरता पर असर पड़ रहा है. ऐसे में चीन और अन्य देशों ने कहा कि WTO के नियमों को मजबूत बनाना और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को बनाए रखना जरूरी है. इससे सदस्य देशों के बीच निष्पक्ष, संतुलित और स्थायी व्यापार संबंध बनाए जा सकते हैं.

1. WTO की स्थापना कब हुई?

उत्तर: WTO (World Trade Organization) की स्थापना 1 जनवरी 1995 को हुई थी.

2. WTO किस संगठन की जगह बना?

उत्तर: WTO ने GATT (General Agreement on Tariffs and Trade) की जगह ली, जो 1948 से काम कर रहा था.

3. WTO का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: WTO का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है.

4. WTO का मुख्य उद्देश्य क्या है?

उत्तर: अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देना, टैरिफ और व्यापार बाधाओं को कम करना और सदस्य देशों के बीच व्यापार संबंधों को संतुलित करना.

5. WTO का पहला महानिदेशक कौन था?

उत्तर: WTO के पहले महानिदेशक पीटर संदर (Peter Sutherland) थे.

6. WTO में वर्तमान में कितने सदस्य देश हैं?

उत्तर: वर्तमान में WTO के 164 सदस्य देश हैं (सितंबर 2025 तक).

7. WTO में भारत कब शामिल हुआ?

उत्तर: भारत 1 जनवरी 1995 को WTO का संस्थापक सदस्य बना.

8. WTO के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?

उत्तर: वर्तमान महानिदेशक Ngozi Okonjo-Iweala हैं, जिन्होंने 1 मार्च 2021 से पदभार संभाला. वे WTO की पहली महिला और पहली अफ्रीकी महानिदेशक हैं.

9. WTO की आधिकारिक भाषाएं कौन-सी हैं?

उत्तर: WTO की तीन आधिकारिक भाषाएं हैं – अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पैनिश.

10. WTO का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कितने समय पर होता है?

उत्तर: WTO का Ministerial Conference हर दो साल में आयोजित किया जाता है, जो इसकी सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 01, 2025, 13:53 IST

homecareer

WTO क्या है, कब बना? SCO समिट में क्यों हुआ इसका जिक्र? जानिए 10 सवाल-जवाब

Read Full Article at Source