नई दिल्ली (UPSC Prelims 2025 Exam Date and Time Guidelines). यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 (रविवार) 25 मई को होगी. इसमें दो पेपर होते हैं. प्रीलिम्स पेपर- I सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक (सुबह 9 बजे तक एंट्री) और प्रीलिम्स पेपर- II दोपहर में 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच होगा (दोपहर 2 बजे तक एंट्री). यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में बेस्ट स्कोर हासिल करने के लिए एग्जाम सेंटर के अंदर भी सही स्ट्रैटेजी का पालन करना जरूरी है.
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स क्वॉलिफाइंग परीक्षा है. इसमें पास होने पर ही कैंडिडेट्स यूपीएससी मेंस 2025 परीक्षा दे पाएंगे. PMF IAS के वरिष्ठ फैकल्टी, लेखक और संस्थापक, मंजुनाथ थांम्मीनीडी ने यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं, जिनसे इसमें बेस्ट मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए कुछ गाइडलाइंस भी शेयर की गई हैं. एग्जाम सेंटर के अंदर इन दिशा-निर्देशों का ख्याल रखना जरूरी है.
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 गाइडलाइंस
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल है. लेकिन उम्मीदवारों को अपनी फाइनल तैयारी आज ही कर लेनी चाहिए. इससे कल आखिरी मोमेंट पर कोई परेशानी नहीं होगी.
तैयार रखें हर जरूरी डॉक्यूमेंट
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक प्रवेश पत्र (Admit Card): यूपीएससी परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड होना जरूरी है. यूपीएससी एडमिट कार्ड को पहले से डाउनलोड कर लें और उसकी कई कॉपीज प्रिंट कर लें. उस पर दिए गए हर निर्देश को बहुत ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें.
यूपीएससी परीक्षा केंद्र (Exam Centre): सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से कम से कम एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र पर जाकर इसकी पुष्टि कर लें. इससे आपको घर से परीक्षा केंद्र की दूरी और रास्ते का अंदाजा लग जाएगा.
फोटो पहचान पत्र: यूपीएससी परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए सिर्फ वही ID लेकर जाएं, जिसका विवरण आपके प्रवेश पत्र में दिया गया है. इससे चेकिंग के समय परेशानी नहीं होगी और आपको बिना समय बर्बाद किए एग्जाम सेंटर में एंट्री मिल जाएगी.
काले बॉलपॉइंट पेन: यूपीएससी OMR शीट भरने के लिए केवल काले बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल करने की अनुमति है. कोशिश करें कि पेन मोटी लिखाई वाला हो (जैसे 0.8mm), जिससे ओएमआर शीट भरते समय पेपर के फटने की आशंका कम रहे.
साधारण एनालॉग घड़ी: यूपीएससी परीक्षा केंद्र के अंदर स्मार्टवॉच या डिजिटल घड़ी पहनने की अनुमति नहीं है. बेहतर रहेगा कि आप इस तरह की घड़ी या अन्य डिवाइस घर में ही छोड़कर जाएं. आप साधारण घड़ी पहन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वाह! ‘ये है मोहब्बतें’ की रूही ने किया कमाल, चौंका देगा 12वीं का रिजल्ट
यूपीएससी परीक्षा नियमों की न करें अनदेखी
यूपीएससी ड्रेस कोड: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देने जा रहे हैं तो आरामदायक और साधारण कपड़े पहनें; किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या आभूषण से बचें.
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें: परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी. इसलिए समय से पहले पहुंचने की कोशिश करें.
सेहत का भी रखें ध्यान
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 से एक दिन पहले संतुलित आहार लें. घर का बना हुआ हल्का और पोषणयुक्त भोजन खाएं. परीक्षा से एक दिन पहले भारी और तैलीय भोजन से बचना चाहिए वरना तबियत खराब होने का रिस्क रहेगा. परीक्षा से एक दिन पहले अच्छी नींद लेना जरूरी है. इससे आपका मन शांत रहेगा और आप परीक्षा में ध्यान दे सकेंगे. किसी भी तरह के तनाव से बचें. मेंटल स्ट्रेस हो तो योग, ध्यान या हल्की सैर से मन को शांत रखें.
यूपीएससी परीक्षा वाले दिन क्या करें?
यूपीएससी परीक्षा वाले दिन यानी कल एक छोटी सी भी गलती आपकी परफॉर्मेंस पर भारी पड़ सकती है. इसलिए शांत मन और पॉजिटिव सोच के साथ यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा दें.
1- सकारात्मक सोच बनाकर रखें और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें.
2- पहले उन प्रश्नों को हल करें, जिनमें आप अधिक आत्मविश्वासी हैं. 2 घंटे में 100 प्रश्न हल करना अभ्यास से ही संभव है.
3- यूपीएससी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है. इसलिए केवल उन प्रश्नों के उत्तर दें, जिन्हें लेकर आप श्योर हैं. किसी भी तरह के अनुमान से बचें.
4- ओएमआर शीट में प्रश्न संख्या और विकल्प को ध्यान से चेक करें. आखिरी 10 मिनट में अपनी आंसर शीट की जांच करें और सुनिश्चित करें कि सभी प्रश्नों को ठीक से चिह्नित किया गया है.
यह भी पढ़ें- JEE रिजल्ट में 5 टॉपर्स का जलवा, नहीं की 1 भी गलती, मिले 100 परसेंटाइल
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए फाइनल टिप्स
नए नोट्स से बचें: अब यूपीएससी परीक्षा से एक दिन पहले नई किताबें या नए नोट्स न पढ़ें, ना ही ऑनलाइन लेसन वीडियो देखें. इसके बजाय अपने शॉर्ट नोट्स से फाइनल रिवीजन करें. ये नोट्स याद रखना आसान होता है. अंतिम समय में नए नोट्स पढ़ने से भ्रम बढ़ सकता है और घबराहट हो सकती है. इसलिए पुराने नोट्स, माइंड मैप्स और संसाधनों पर ही भरोसा करना बेस्ट रहेगा.
यह भी पढ़ें- गैंडे के बच्चे का वजन कितना होता है? 2 साल तक पीता है मां का दूध, जानिए Facts