PoK पर हमले की जरूरत नहीं; ऑपरेशन सिंदूर-2 पर सवाल तो राजनाथ ने बता दिया प्लान

1 week ago

Last Updated:September 22, 2025, 09:22 IST

PoK पर हमले की जरूरत नहीं; ऑपरेशन सिंदूर-2 पर सवाल तो राजनाथ ने बता दिया प्लानरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर और पीओके को लेकर अहम बात कही है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 को लेकर सवाल के बीच कहा है कि भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर हमले की जरूरत नहीं है. सोमवार को मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे और तीसरे चरण की संभावना पर अपना रुख स्पष्ट किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को फिर से शुरू किया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि यह कब और कैसे होगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 या पार्ट- 3 करना है या नहीं, यह कहना मुश्किल है. यह पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है. अगर वे आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, तो उन्हें जवाब मिलेगा.

राजनाथ ने यह भी स्पष्ट किया कि पीएम मोदी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल रोका गया है, इसे फिर से शुरू किया जा सकता है. राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले के बाद सात मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ बैठक में उन्होंने सबसे पहले पूछा था कि क्या सरकार के निर्णय लेने पर वे ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. राजनाथ सिंह ने गर्व के साथ कहा- आपको यह जानकर खुशी होगी कि उन्होंने एक सेकंड भी नहीं लिया और जवाब दिया कि वे पूरी तरह तैयार हैं.

इसके बाद पीएम मोदी से चर्चा हुई, जिन्होंने ऑपरेशन को हरी झंडी दे दी. राजनाथ सिंह ने कहा- आपने देखा कि इसके बाद क्या हुआ. हमने सीमा पर नहीं, बल्कि उनकी जमीन के 100 किलोमीटर अंदर आतंक के गढ़ों को नष्ट कर दिया. जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष आतंकी कह रहा था कि मसूद अजहर के परिवार को भारत ने तहस-नहस कर दिया. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा- पीओके पर हमले की जरूरत नहीं है, वह तो हमारा ही है. पीओके में मांगें उठने लगी हैं, आपने वहां नारेबाजी सुनी होगी. उन्होंने पांच साल पहले कश्मीर घाटी में भारतीय सेना को संबोधित करते हुए दिए अपने बयान को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था- हमें पीओके पर हमला करने या कब्जा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह वैसे भी हमारा है. पीओके खुद कहेगा- मैं भी भारत हूं. वह दिन जरूर आएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्पष्ट किया है कि भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई को केवल रोका है और भविष्य में किसी भी आतंकी हमले का निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 22, 2025, 09:22 IST

homenation

PoK पर हमले की जरूरत नहीं; ऑपरेशन सिंदूर-2 पर सवाल तो राजनाथ ने बता दिया प्लान

Read Full Article at Source