PM मोदी की NDA सांसदों के साथ आज डिनर मीटिंग, 'बाबर मूत्रालय' पर बवाल

3 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 09:49 IST

Today LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ही बिहार के एनडीए सांसदों से मुलाकात की है. अब पीएम मोदी एनडीए के तमाम सांसदों से रात्रिभोज पर मिलेंगे. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम की गठबं...और पढ़ें

PM मोदी की NDA सांसदों के साथ आज डिनर मीटिंग, 'बाबर मूत्रालय' पर बवाल

Today LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 11 दिसंबर 2025 को एनडीए के सांसदों के साथ डिनर मीटिंग करेंगे. उन्‍होंने 8 दिसंबर को बिहार एनडीए के सांसदों से मुलाकात की थी. (फोटो: पीटीआई)

Today LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 11 दिसंबर 2025 को एनडीए के सांसदों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात डिनर के मौके पर होगी. इससे पहले बिहार एनडीए के सांसदों ने पार्लियामेंट कॉम्‍प्‍लेक्‍स में मुलाकात की थी. पीएम मोदी की घटक दलों के सांसदों के साथ यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है, जब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विपक्ष कई मौकों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन अभी तक किसी मुद्दे पर विपक्ष‍ियों को मौका नहीं मिला है. इस बीच, पीएम मोदी घटक दलों के सांसदों से मुलाकात कर एकजुटता का संदेश देंगे. संसद में सत्र में इसका असर देखा जा सकता है. विपक्ष के हर हमले की धार को कुंद करने में किसी तरह की कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

उधर, तेलंगाना ग्राम पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. गुरुवार को सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 3,834 सरपंच पदों और 27,628 वार्ड सदस्य पदों के लिए मतदान शुरू हुआ. सरपंच पदों के लिए कुल 12,960 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि वार्ड सदस्य पदों के लिए 65,455 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 189 मंडलों में फैले 37,562 मतदान केंद्रों पर 56 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. पहले चरण में कुल 56,19,430 मतदाता हैं, जिनमें 27,41,070 पुरुष और 28,78,159 महिलाएं शामिल हैं. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान दोपहर एक बजे तक चलेगा, जबकि वोटों की गिनती दोपहर दो बजे से शुरू होगी. इसके बाद, नए चुने गए वार्ड सदस्यों की एक बैठक होगी, जिसमें उप सरपंचों का चुनाव किया जाएगा.

QR कोड से हर पौधे की जानकारी

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बना बहुप्रतीक्षित सेम्मोझी क्लासिकल लैंग्वेज पार्क गुरुवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. 208.50 करोड़ रुपए की लागत से विकसित यह विश्वस्तरीय पार्क 45 एकड़ में फैला है और गांधीपुरम के ऐतिहासिक जेल ग्राउंड में तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 25 नवंबर को औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन किया था, जिसके बाद अब यह पर्यटकों और स्थानीय आगंतुकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह पार्क तमिल भाषा की समृद्ध शास्त्रीय परंपरा को सम्मान देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. साथ ही आधुनिक सुविधाओं और मनोरंजन को भी ध्यान में रखकर इसकी डिजाइन तैयार की गई है. प्रवेश द्वार पर बना आकर्षक कास्केडिंग वॉटरफॉल आगंतुकों का ध्यान खीचेंगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 09:49 IST

homenation

PM मोदी की NDA सांसदों के साथ आज डिनर मीटिंग, 'बाबर मूत्रालय' पर बवाल

Read Full Article at Source