Last Updated:May 25, 2025, 21:28 IST
NEET UG 2025 Answer Key: एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकती है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक neet.nta.nic.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET 2025 UG Answer Key जल्द जारी किया जा सकता है.
NEET UG 2025 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकती है. एक बार आंसर की जारी होने के बाद जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही एजेंसी क्वेश्चन पेपर और उम्मीदवारों की व्यक्तिगत प्रतिक्रियाएं भी साझा करेगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://neet.nta.nic.in/ के जरिए नीट यूजी 2025 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं. NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई, 2025 को एक ही पाली में किया गया था. परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में स्थित 5,453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली और इस बार 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
आपत्तियां दर्ज करने का मिलेगा मौका
आंसर की जारी होने के बाद NTA छात्रों को उत्तरों के प्रति आपत्तियां दर्ज करने का अवसर देगा. प्रत्येक उत्तर के लिए 200 रुपये का नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित किया गया है. यह प्रक्रिया केवल निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरी की जा सकेगी, जिसकी जानकारी एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से दी जाएगी.
NEET UG 2025 आंसर की कैसे देखें और आपत्तियां कैसे करें दर्ज
NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए ‘NEET UG 2025 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करें.
आंसर की को डाउनलोड करें और मिलान करें.
यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो होमपेज पर दिए गए ‘Challenge Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक दिशा-निर्देश पढ़कर प्रत्येक आपत्ति के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट करके अपनी आपत्तियां दर्ज करें.
महत्वपूर्ण सूचना
नीट यूजी 2025 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट आपत्तियों के निपटारे के बाद जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेगुलर रूप से वेबसाइट चेक करते रहें और समयसीमा के भीतर सभी कार्यवाहियां पूरी करें.
ये भी पढ़ें…
दिल्ली सरकार की नई पहल, सरकारी स्कूलों में अब मिलेगा स्किल-बेस्ड एजुकेशन! नौकरी के खुलेंगे नए अवसर
JEE में 303 रैंक, सफलता के पीछे की ऐसी स्ट्रेटजी, सीधा पहुंची IIT, B.Tech करके अब करती हैं ये काम
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें