Live now
Last Updated:August 24, 2025, 08:08 IST
Today Live Updates: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी रबुका अपने पहले भारत दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का 'बॉस' बताया था. उधर उप...और पढ़ें

आज का दिन भारतीय राजनीति और कूटनीति के लिहाज से बेहद व्यस्त रहने वाला है. एक तरफ जहां विपक्षी INDIA ब्लॉक के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी दिल्ली के बाहर अपना प्रचार अभियान शुरू करने वाले हैं. दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ दौरे पर जाने वाले हैं. उधर फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी रबुका अपने पहले भारत दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचे हैं. 24 से 27 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे पर वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का ‘बॉस’ बताया था.
भारत और फिजी के बीच लंबे समय से गहरे और दोस्ताना संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक जुड़ाव, प्रवासी भारतीय समुदाय और आपसी सहयोग इन रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं. प्रधानमंत्री राबुका की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को हर क्षेत्र में और सुदृढ़ करने तथा लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को गहरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 24, 2025, 07:58 IST