Live: पीएम मोदी पहुंचे ईटानगर, स्वदेशी के नारे के साथ हुआ स्वागत

1 week ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने जीएसटी दरों में हुई कटौती को लेकर वहां के स्थानीय व्यापारियों से बातचीत की और स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया. पीएम मोदी यहां अरुणाचल में जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ में नवरात्रि के पहले दिन विशेष पूजा-अर्चना करेंगे.

उधर भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय पहुंच गए हैं. उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किया गया था.

दूसरी ओर, विदेश नीति के मोर्चे पर भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष मार्को रूबियो के बीच मुलाकात होगी. यह बातचीत ऐसे समय पर हो रही है जब ट्रंप सरकार ने भारतीय उत्पादों पर 50% तक का टैरिफ लगाया है. इसके अलावा इस बैठक में एच1बी वीजा को लेकर भी बातचीत हो सकती है.

September 22, 2025 11:22 IST

पीएम मोदी पहुंचे ईटानगर, स्वदेशी के नारे के साथ हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर राजधानी ईटानगर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने स्थानीय टैक्सपेयर्स, व्यापारियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कटौती के असर पर चर्चा हुई.

September 22, 2025 10:35 IST

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन (RGSM) की आड़ में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था.

सूत्रों के मुताबिक, इस गैंग ने मिशन के नाम पर देशभर में फैले कई राज्यों के लोगों को निशाना बनाया और रोजगार व प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली. पीड़ितों का कहना है कि उन्हें सरकारी योजना का हवाला देकर यह भरोसा दिलाया गया कि उनकी भर्ती और प्रशिक्षण सुनिश्चित होगा.

पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग ने फर्जी लेटरहेड, नियुक्ति पत्र और सरकारी प्रतीकों का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया. गिरोह के सदस्य खुद को मिशन से अधिकृत अधिकारी बताकर पैसे वसूलते थे.

September 22, 2025 09:55 IST

रॉबिन उथप्पा से आज पूछताछ करेगी ED

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ED मुख्यालय में पेश हो सकते हैं. रॉबिन उथप्पा को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में ईडी ने समन जारी किया था और उन्हें 22 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. इस मामले में शिखर धवन और सुरेश रैना से पहले ही पूछताछ हो चुकी है.

September 22, 2025 09:12 IST

श्रीलंका दौरा पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी 22 से 25 सितंबर तक श्रीलंका दौरे पर जाने वाले हैं. इस चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर वे दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग को और मज़बूत करने के लिए उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे.

दौरे के दौरान एडमिरल त्रिपाठी श्रीलंका की शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वे समुद्री सुरक्षा, क्षेत्रीय सहयोग और हिंद महासागर क्षेत्र में बढ़ते सामरिक महत्व पर भी चर्चा करेंगे

भारतीय नौसेना और श्रीलंकाई नौसेना के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं. इस यात्रा को दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को नए आयाम देने वाला माना जा रहा है.

September 22, 2025 08:29 IST

PoK पर हमले की जरूरत नहीं... राजनाथ सिंह ने बताया प्लान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर हमले की जरूरत नहीं है. सोमवार को मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे और तीसरे चरण की संभावना पर अपना रुख स्पष्ट किया. पढ़ें खबर विस्तार से…

September 22, 2025 08:15 IST

पीएम मोदी का पूर्वोत्तर दौरा क्यों खास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे. ईटानगर में प्रधानमंत्री 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं त्रिपुरा में वे माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और नवरात्रि के पहले दिन शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन भी करेंगे. उनके इस दौरे को पूर्वोत्तर राज्यों के बुनियादी ढांचे और धार्मिक पर्यटन को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है.

September 22, 2025 07:59 IST

नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत खास... पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए. जय माता दी! नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है. मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे.’

इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है. GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है. आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं.’

Read Full Article at Source