Last Updated:July 14, 2025, 11:03 IST देशवीडियो
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के महासचिव नुरलान यरमेकबायेव से बीजिंग में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच संगठन की भूमिका, योगदान और कार्य प्रणाली को आधुनिक बनाने के प्रयासों पर गहन चर्चा हुई. भारत SCO का एक प्रमुख सदस्य देश है, लगातार संगठन के ढांचे और कार्यशैली को अधिक प्रभावी, समकालीन और परिणामोन्मुख बनाने की दिशा में काम कर रहा है.