IGI Airport: खैरात की तरह बांटें iPhone, कॉल करते ही फूटी किस्‍तम, हुआ यह कांड

4 days ago

Last Updated:October 01, 2025, 13:32 IST

IGI Airport: यह शख्‍स पेमेंट में रुपयों की जगह आईफोन बांट रहा था. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने तीन आईफोन बरामद कर एक शख्‍स को अरेस्‍ट किया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

 खैरात की तरह बांटें iPhone, कॉल करते ही फूटी किस्‍तम, हुआ यह कांड

Delhi IGI Airport: कुछ दिनों पहले नशे में धुत दो युवकों ने दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोहतक जाने के लिए एक टैक्‍सी हायर की. रोहतक पहुंचने पर उन लोगों ने किराया देने से मना कर दिया और वापस दिल्ली ले चलने के लिए कहने लगे. ड्राइवर के पास कोई चारा नहीं था, तो उसने उन्हें दिल्ली वापस ले लाया. लेकिन दिल्ली पहुंचने पर उन लोगों ने कहा कि उनके पास किराया देने के लिए कैश नहीं है. बदले में, उन्होंने एक Apple iPhone 15 ऑफर किया. ड्राइवर को फोन एकदम नया और सही कंडीशन में लगा, तो उसने ₹5,000 किराए के तौर पर एडजस्ट किए और बाकी ₹15,000 देकर फोन खरीद लिया.

लेकिन ड्राइवर को क्‍या पता था कि उसने इस आईफोन के साथ बड़ी मुसीबत को भी दावत दे दी है. आईफोन एक्टिवेट होते ही आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उसे खोजते हुए उसके घर तक पहुंच गई. पुलिस टैक्‍सी ड्राइवर को पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ के दौरान, टैक्‍सी ड्राइवर ने अपनी पूरी कहानी पुलिस को बयां कर दी. ट्रैक्‍सी ड्राइवर से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस के मदद से पुलिस की टीम उस शख्‍स तक पहुंचने में कामयाब हो गई, जिसने किराए के एवज में लाखों रुपए का एपल आईफोन 15 दिया था. आरोपी युवक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई. सुनील कुमार की निशानदेही पर दो अन्‍य आईफोन भी बरामद किए हैं.

क्‍या है पूरा मामला?
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, 1 सितंबर 2025 को ग्‍लोबल फ्रेट मार्ट इंडिया नाम की एक फ्रेट फॉरवर्डिंग कंपनी ने दुबई के लिए 15 बॉक्स में 148 मोबाइल फोनों की एक खेप भेजी थी. लेकिन जब ये खेप दुबई पहुंची, तो वहां एजे वर्ल्‍ड कार्गो ने चेक करने पर पाया कि तीन एपल आईफोन 15 (256 GB) गायब हैं. इन फोन्‍स की कीमत कीमत लाखों में थी. इसके बाद कंपनी ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज की. मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्यागी की लीडरशिप में एक स्‍पेशल टीम बनाई गई, जिसमें इंस्पेक्टर अवधेश, हेडकॉन्‍स्‍टेबल बिरजू, कॉन्‍स्‍टेबल हेमंत, कॉन्‍स्‍टेबल नितिन शामिल थे.

सोनीपत में ट्रेस हुआ पहला मोबाइल
डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया. टीम की मेहनत रंग लाई और एक चोरी हुआ आईफोन हरियाणा के सोनीपत में ट्रेस हुआ. ये फोन एक टैक्सी ड्राइवर के पास मिला. ड्राइवर से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 5000 रुपए के किराये के एवज में सुनील ने उसे नया आईफोन 15 दे दिया था. 26 सितंबर 2025 को पुलिस ने कई रेड्स के बाद सुनील कुमार को धर दबोचा. पूछताछ में सुनील ने चोरी की पूरी वारदात कबूल कर ली. उसने बताया कि वह बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर है और एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में गाड़ियां चलाता है. उसने अपने हेल्पर विक्की उर्फ लाला के साथ मिलकर ये चोरी की थी.

चोरी के मामलों मे हो चुका है अरेस्‍ट
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, सुनील कुमार कोई नया खिलाड़ी नहीं है. वह एक हबीचुअल ऑफेंडर है, जिसके खिलाफ दिल्ली में 10 से ज्यादा चोरी और स्नैचिंग के केस दर्ज हैं. पुलिस ने चोरी हुआ तीसरा iPhone सुनील के पालम विलेज के ठिकाने से बरामद कर लिया है. वह इस फोन को भी बेंचने के फिरांक में था.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 01, 2025, 13:32 IST

homenation

IGI Airport: खैरात की तरह बांटें iPhone, कॉल करते ही फूटी किस्‍तम, हुआ यह कांड

Read Full Article at Source