Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. यानी एक बार फिरबांग्लादेश में फिर जुलाई महीने में बवाल शुरू हो गया है. जब पिछली बार जुलाई महीने में ही विद्रोह शुरु हुआ था तो शेख हसीना की कुर्सी चली गई थी. हालांकि, इस बार मंजरनामा बिल्कुल मुख्तलिफ है, क्योंकि ये हिंसक झड़पें दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हैं.
गोपालगंज में बुधवार को नेशनल सिटिज़न्स पार्टी (एनसीपी) के रैली स्थल पर अवामी लीग के समर्थकों के एक समूह ने हमला किया और जमकर तोड़फोड़ की. यानी, अब शेख हसीना के लड़ाकों ने बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुआई वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी भी फूंक दी है और इस झड़प में 3 पुलिसकर्मी जख्मी होने की खबर है.
3 पुलिसकर्मी हुए घायल
यह घटना दोपहर करीब बजे गोपालगंज शहर के म्यूनिसिपल पार्क में हुई, जहां एनसीपी अपने चुनावी अभियान के तहत एक जनसभा आयोजित करने वाली थी. चश्मदीदों ने बताया कि लाठी-डंडों और लाठियों से लैस 200 से 300 लोग रैली निकालकर सभा स्थल पर धावा बोलकर मंच पर तोड़फोड़ करने लगे. द डेली स्टार के मुताबिक, बांग्लादेश स्टूडेंट लीग के वर्कर्स ने गोपालगंज में एक रैली निकाली. इसी रैली में पुलिस पहुंची, जिस पर बवाल हो गया. देखते ही देखते लीग के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी.
मौके पर पहुंचे एसपी
रिपोर्ट के मुताबिक, ये भीड़ अवामी लीग के समर्थक थे. हमले के दौरान मंच के पास तैनात पुलिस अधिकारी कथित तौर पर बगल के कोर्ट कैंपस में चले गए, जबकि एनसीपी नेता और कार्यकर्ता सुरक्षा के लिए क्षेत्र से भाग गए. हमलावरों ने मंच पर रखी कुर्सियां तोड़ दीं और बैनर फाड़ दिए, जिससे काफी नुकसान हुआ. कुछ ही देर बाद गोपालगंज के एसपी मोहम्मद मिज़ानुर रहमान घटनास्थल पर पहुंचे तो मामला शांत हुआ.
F&Q
सवाल:- बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने पद से क्यों इस्तीफा दिया था?
जवाब:- बांग्लादेश में रिजर्वेशन को लेकर महीनों तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
सवाल:- शेख हसीना अपने पद से कब इस्तीफा दिया था?
जवाब:- शेख हसीना ने बांग्लादेश के पीएम पद से 5 अगस्त 2024 को इस्तीफा दिया था. तब से वे भारत में ही रह रहीं हैं.
सवाल:- शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश के पीएम कौन बने?
जवाब:- शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ, जिसकी अगुआई नोबेल पुरुस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं.