Last Updated:August 24, 2025, 09:23 IST
World Largest Olympiad: कुछ ओलंपियाड स्कूल लेवल पर होते हैं, कुछ स्टेट, कुछ देश और कुछ विदेश.. दुनिया के 3 सबसे बड़े ओलंपियाड में हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करते हैं.

नई दिल्ली (World Largest Olympiad). स्कूल लेवल पर होने वाले ओलंपियाड के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे. लेकिन क्या आपने इंटरनेशनल ओलंपियाड के बारे में सुना है? इंटरनेशनल ओलंपियाड में दुनियाभर के कई देशों के स्कूली बच्चे पार्टिसिपेट करते हैं. अगर दुनिया के 3 सबसे बड़े ओलंपियाड पर नजर डालें तो हर साल करोड़ों बच्चे इनमें हिस्सा लेते हैं. ये 3 ओलंपियाड खास तौर पर विज्ञान, गणित और रोबोटिक्स जैसे विषयों के लिए आयोजित किए जाते हैं.
ग्लोबल स्तर पर होने वाले ओलंपियाड का लेवल बहुत कठिन होता है. इनमें सिर्फ किसी एक स्कूल या राज्य के होशियार बच्चे नहीं, बल्कि दुनियाभर के बच्चे पार्टिसिपेट करते हैं. इनकी तैयारी में ही कई महीने लग जाते हैं. ‘Mathematical Kangaroo’ एक ऐसी गणित प्रतियोगिता है, जिसे अब 80 से अधिक देशों में हर साल आयोजित किया जाता है. 2014 में इसमें 60 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. यह संख्या इसे दुनिया का सबसे बड़ा ओलंपियाड बनाती है.
दुनिया के सबसे बड़े ओलंपियाड
World Robot Olympiad (WRO) भी ग्लोबल रोबोटिक्स प्रतियोगिता है. इसमें 95 से अधिक देशों के 70,000 से ज्यादा छात्र भाग लेते हैं. विश्व के कुछ देशों में सरकारी स्तर पर आयोजित ओलंपियाड भी बड़े पैमाने पर होते हैं. उदाहरण के लिए, ब्राजील का Brazilian Mathematical Olympiad for Public Schools (OBMEP) 47,000 से अधिक स्कूलों में फैला हुआ है. इसमें लगभग 19.2 मिलियन (करीब 1.92 करोड़) बच्चे शामिल हुए थे. छात्रों की संख्या के आधार पर इसे सबसे बड़े ओलंपियाड की लिस्ट में शामिल किया गया है.
1. Mathematical Kangaroo: सबसे बड़ा गणित ओलंपियाड
Mathematical Kangaroo प्रतियोगिता 89 से अधिक देशों में आयोजित होती है और विभिन्न सोर्सेस पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें लगभग 60 लाख छात्र हिस्सा लेते हैं. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. ये रेगुलर स्कूल सिलेबस से अलग क्रिएटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पर फोकस्ड होते हैं. यह ओलंपियाड दुनियाभर में बहुत लोकप्रिय है.
2. World Robot Olympiad: रोबोटिक्स का ग्लोबल मंच
World Robot Olympiad (WRO) अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता है. यह LEGO Mindstorms प्लेटफॉर्म पर आधारित है. वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड को पहली बार 2004 में सिंगापुर में आयोजित किया गया था. अब इसमें 95 से अधिक देशों के लगभग 70,000 छात्र भाग लेते हैं. यह बच्चों में क्रिएटिविटी, डिजाइन और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स डेवलप करता है.
3. Brazilian Mathematical Olympiad for Public Schools (OBMEP): छात्रों की संख्या में सबसे बड़ा
ब्राजील का OBMEP स्कूल-स्तरीय गणित ओलंपियाड है. इसे पब्लिक स्कूल्स के लिए आयोजित किया जाता है. इसमें 47,000 से अधिक स्कूल और करीब 19.2 मिलियन (1 करोड़ 92 लाख से ज्यादा) छात्र शामिल होते हैं. पार्टिसिपेंट्स की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए इसे दुनिया के सबसे बड़े स्कूल ओलंपियाड का दर्जा दिया गया है. स्कूल लेवल पर इतने छात्र मिलना बड़ी बात है.
ओलंपियाड का आयोजन कौन करता है?
Mathematical Kangaroo को Kangourou sans Frontières नाम की फ्रांस-आधारित संस्था डिजाइन करती है. वहीं, हर पार्टिसिपेटिंग देश में लोकल एजेंसियां इसका आयोजन करती हैं.
WRO का संचालन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन करता है. यह LEGO Education की मदद से विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के जरिए टीम्स का चयन करता है.
ब्राजील सरकार और संबंधित शैक्षणिक संस्थान OBMEP का आयोजन करते हैं. इससे यह पब्लिक एजुकेशन सिस्टम का हिस्सा बनता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 24, 2025, 09:23 IST