Last Updated:September 22, 2025, 09:09 IST
आंध्र प्रदेश को तिरुपति जिले में नशे में धुत एक शख्स को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसने भी गुस्से में सांप की सिर काट दिया. इसके बाद वह मरे हुए सांप को अपने साथ ले गया और पूरी रात उसके साथ सोया. हालांकि, सुबह शक्स के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अब वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश को तिरुपति जिले के थोट्टंबेडु मंडल के चिय्यावरम गांव में एक ऐसी विचित्र घटना हुई, जिसने वहां के लोगों को विचलित कर दिया है और कुछ लोग तो उस घटना पर विश्वास करने को ही राजी नहीं हो रहे हैं. दरअसल, यहां एक शख्स को एक सांप ने काट लिया, जिसके बाद उस शख्स को उस सांप पर गुस्सा आ गया और गुस्से में उसने सांप के साथ कुछ ऐसा किया, जिस पर लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है. उस शख्स ने गुस्से में सांप का सिर ही काट दिया और उसे अपने साथ अपने घर ले गया और पूरी रात उस मरे हुए सांप के साथ सोया.
सांप ने काटा, तो शख्स ने काट लिया उसका सिर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब वेंकटेश नामक एक शख्स नशे में धुत अपने घर लौट रहा था. तभी उसे एक काले करैत ने काट लिया. गुस्से में और शराब के नशे में, वेंकटेश ने कथित तौर पर सांप को पकड़ लिया और उसका सिर काट लिया, जिससे उस सांप की मौत हो गई. इसके बाद वेंकटेश उस मरे हुए सांप को अपने घर ले गया और उसे अपने बिस्तर के पास रख दिया और रातभर उसके साथ ही सो गया.
अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा
वहीं, शुक्रवार की सुबह जब वेंकटेश उठा, तो उसके शरीर में जहर बुरी तरह फैल चुका था. इस कारण उसकी हालत भी बिगड़ गई. उसके परिवार वाले उसे आनन-फानन में श्रीकालहस्ती के सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे बेहतर इलाज के लिए तिरुपति के SVRR सरकारी सामान्य अस्पताल भेज दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह इस समय जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
इस घटना ने चिय्यावरम के निवासियों को स्तब्ध कर दिया है, तथा कई लोगों ने इसे भयावह और अविश्वसनीय बताया है.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Tirupati,Chittoor,Andhra Pradesh
First Published :
September 22, 2025, 09:09 IST