Last Updated:September 22, 2025, 09:30 IST
Madhubani News : मधुबनी जिले में विकास की नई राह खोलते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने 113 करोड़ की लागत से पांच योजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि योजनाओं के पूरा होने के बाद जिले के लोगों को सुगम यातायात और व्यवसायिक अवसरों का लाभ मिलेगा. आइए इन योजनाओं की डिटेल जानते हैं.

मधुबनी/प्रशांत कुमार झा. बिहार के मधुबनी जिले को इस बार विकास योजनाओं का बड़ा तोहफा मिला है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने 113 करोड़ की लागत से अलग-अलग पांच योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें दो बड़ी सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण शामिल है. इन योजनाओं के पूरा होने के बाद यातायात सुगम होगा, व्यवसाय में वृद्धि होगी और बरसाती जलजमाव से राहत मिलेगी. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार राज्यभर में सड़कों और नालों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है ताकि हर वर्ग को विकास का लाभ मिल सके.
दो प्रमुख सड़क योजनाएं
सबसे महत्वपूर्ण योजना औंसी-जीरोमाइल से कमतौल कोठी भाया बिस्फी विद्यापति जन्मस्थली मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण है, जिसकी लागत 66.67 करोड़ रुपये और लंबाई 15.50 किलोमीटर है. इसके अलावा सिंघानिया चौक से गांधी चौक तक 2.45 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क और नाला निर्माण पर 17.52 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
शहर को मिलेगा जलजमाव से निजात
बरसात के मौसम में मधुबनी शहर जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझता है. इसको देखते हुए आरके कॉलेज से बुवना उद्यान और संतुनगर चौक तक पीसीसी सड़क और नाला निर्माण की योजना 12.70 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है. साथ ही खजौली से सुक्की पथ के निर्माण पर भी लगभग 9.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
रोजगार और व्यवसाय को बढ़ावा
मंत्री ने कहा कि सड़कों और पुलों के बनने से न केवल यातायात आसान होगा बल्कि व्यवसाय को भी नई गति मिलेगी. क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर और व्यापारियों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिलेगी.नितिन नवीन ने कहा कि एनडीए सरकार पूरे राज्य में सुगम यातायात और जलजमाव से राहत दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है.
सरकार की प्राथमिकता
मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पथ और नालों का निर्माण प्राथमिकता पर है. आने वाले समय में जनता को इन योजनाओं का सकारात्मक असर रोजमर्रा की जिंदगी में दिखेगा. बता दें कि शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद अशोक यादव, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, विनोद नारायण झा समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Madhubani,Madhubani,Bihar
First Published :
September 22, 2025, 09:30 IST