पैगंबर ने दिया मोहब्बत का संदेश, मैं हमेशा मुस्लिमों के साथ- CM एमके स्टालिन

1 week ago

Last Updated:September 22, 2025, 10:41 IST

CM MK Stalin News: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पैगंबर मोहम्मद की 1500वीं जयंती पर प्रेम और शांति का संदेश दिया है. विपक्ष ने इसे वोट बैंक की राजनीति बताया है.

पैगंबर ने दिया मोहब्बत का संदेश, मैं हमेशा मुस्लिमों के साथ- CM एमके स्टालिनस्टालिन ने कहा है कि वह हमेशा मुस्लिम लोगों के साथ खड़े रहेंगे.

CM MK Stalin News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पैगंबर मोहम्मद की 1500वीं जयंती के अवसर पर एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. स्टालिन ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश दिया और उनकी शिक्षाओं को अपनाकर विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी डीएमके हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिमों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगी और उनके हितों की रक्षा करेगी. इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और विपक्षी दलों ने इसे धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास करार दिया है.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा- पैगंबर मोहम्मद ने दुनिया को मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया. उनकी 1500वीं जयंती के अवसर पर हमें उनके इस संदेश को अपनाना चाहिए और विश्व में शांति स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए. डीएमके हमेशा से अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है. जब भी मुस्लिम समुदाय या अन्य अल्पसंख्यकों पर कोई संकट आएगा डीएमके उनकी रक्षा के लिए एक मजबूत किला बनकर खड़ी रहेगी.

तमिलनाडु की राजनीति में तूफान

इस बयान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में एक नया तूफान खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों विशेष रूप से बीजेपी और अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने स्टालिन के इस बयान को वोट बैंक की राजनीति से जोड़कर देखा है. उसका कहना है कि स्टालिन का यह बयान धार्मिक आधार पर समाज को बांटने की कोशिश है. डीएमके हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है और यह बयान उसी का एक उदाहरण है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि डीएमके अल्पसंख्यक समुदाय को केवल वोटबैंक के रूप में देखती है और उनके कल्याण के लिए कोई ठोस नीति लागू नहीं करती.

वहीं, एआईएडीएमके के नेता और पूर्व मंत्री डी. जयकुमार ने स्टालिन के बयान को अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का खुला प्रदर्शन बताया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता सभी धर्मों और समुदायों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. स्टालिन का यह बयान एक विशेष समुदाय को खुश करने की कोशिश है जो सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है.

मुस्लिम संगठनों ने बयान का स्वागत किया

हालांकि, डीएमके समर्थकों और कुछ सामाजिक संगठनों ने स्टालिन के बयान का स्वागत किया है. तमिलनाडु मुस्लिम संगठन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान मुस्लिम समुदाय के प्रति डीएमके की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह समय है जब हमें एकजुट होकर प्रेम और शांति का संदेश फैलाना चाहिए. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्टालिन के बयान को सकारात्मक बताते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति एकजुटता का संदेश देता है.

इस बीच सोशल मीडिया पर भी स्टालिन का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला कदम बता रहे हैं, जबकि अन्य इसे धार्मिक आधार पर वोट जुटाने की रणनीति करार दे रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि स्टालिन का यह बयान आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर दिया गया हो सकता है, जिसमें डीएमके अल्पसंख्यक वोटों को मजबूत करना चाहती है. हालांकि, स्टालिन ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा बयान सभी समुदायों के बीच प्रेम और शांति को बढ़ावा देने के लिए था. डीएमके हमेशा से सभी धर्मों और समुदायों के लिए काम करती रही है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 22, 2025, 10:38 IST

homenation

पैगंबर ने दिया मोहब्बत का संदेश, मैं हमेशा मुस्लिमों के साथ- CM एमके स्टालिन

Read Full Article at Source