Last Updated:October 03, 2025, 15:35 IST
What is Operation Gandiv: NSG ब्लैक कैट कमांडोज़ ने ‘ऑपरेशन गांडीव’ के तहत वाराणसी, पुणे, चित्तौड़गढ़ और जम्मू में एक साथ काउंटर-टेरर ड्रिल्स कीं. इसके साथ ही NSG ने असंभव को संभव कर के दिखा दिया. इस खबर में जानते हैं ऑपरेशन गांडीव के बारे पूरी डिटेल्स...

Operation Gandiv: पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मन देश पाकिस्तान को पस्त कर दिया. दुनिया ने इस ऑपरेशन में देख लिया कि भारत अब आतंक का फन कुचल कर रहेगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत अब बड़े पैमाने पर आतंक के खिलाफ कमर कस रहा है. इसी में से एक है ऑपरेशन गांडीव. भारत के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने देश की सुरक्षा क्षमताओं को परखने और आतंकवाद से लड़ने की तैयारी दिखाने के लिए एक अनोखा और अभूतपूर्व अभ्यास कर रहा है. 3 और 4 अक्टूबर की रात को पूरे देश में एक साथ वाराणसी, पुणे, चित्तौड़गढ़ और जम्मू में हाई-इंटेंसिटी काउंटर-टेरर ड्रिल्स हो रही है.
इस ऑपरेशन की खास बात यह थी कि इसमें केवल आतंकियों से मुकाबले की ड्रिल नहीं हुई, बल्कि उन हालातों का भी अभ्यास किया गया जिन्हें आमतौर पर असंभव माना जाता है. NSG के ब्लैक कैट कमांडो ने दिखाया कि कैसे किसी भी आपात स्थिति में कुछ ही मिनटों में ऑपरेशन अंजाम दिया जा सकता है और बड़ी से बड़ी चुनौती का समाधान किया जा सकता है.
क्या है ऑपरेशन गांडीव?
‘ऑपरेशन गांडीव’ दरअसल NSG का एक राष्ट्रव्यापी स्पेशल काउंटर-टेरर एक्सरसाइज है. गांडीव नाम महाभारत में अर्जुन के धनुष से लिया गया है, जो ताकत, सटीकता और अनुशासन का प्रतीक है. इस अभ्यास का मकसद देश की संकट प्रतिक्रिया (Crisis Response) क्षमता को परखना और उसे और भी मजबूत बनाना था.
किन शहरों में चला ऑपरेशन?
इस बार ऑपरेशन गांडीव को चार राज्यों में एक साथ अंजाम दिया गया.
वाराणसी (उत्तर प्रदेश): यहां भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों और घाटों पर फोकस किया गया. पुणे (महाराष्ट्र): आईटी हब और संवेदनशील ठिकानों पर मॉक ड्रिल हुई. चित्तौड़गढ़ (राजस्थान): ऐतिहासिक किले और पर्यटन स्थलों पर संभावित हमलों से निपटने की तैयारी की गई. जम्मू (जम्मू-कश्मीर): यहां बॉर्डर टेरर और आतंकी हमलों से निपटने का रिहर्सल हुआ.क्यों है ये ड्रिल खास?
इस ऑपरेशन के दौरान NSG ने उन हालातों का अभ्यास किया जिनका सामना वास्तविक हमलों में करना पड़ सकता है.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में बंधक बनाने की स्थिति. विस्फोटकों से लैस आतंकी हमले. ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर फायरिंग. मल्टी-सिटी एक साथ ऑपरेशन करने की क्षमता.इन सभी स्थितियों का अभ्यास कर NSG ने दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
क्या है भारत का संदेश?
ऑपरेशन गांडीव ने यह साबित कर दिया कि भारत की NSG सिर्फ एक कमांडो फोर्स नहीं, बल्कि आतंकवाद से लड़ने की सबसे भरोसेमंद ‘क्राइसिस रिस्पॉन्स टीम’ है. यह अभ्यास देश के आम लोगों में भरोसा जगाने और दुनिया को भारत की सुरक्षा ताकत दिखाने का प्रतीक भी है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 03, 2025, 15:35 IST