ट्रंप के धुर समर्थक H1B वीजा के मामले पर TACO पर अटके, जानिए क्या हैं मायने

1 week ago

 मेक अमेरिका ग्रेट अमेरिका (MAGA) का नारा लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धुर समर्थकों ने H1B वीजा फीस बढ़ाए जाने के बाद कुछ मामलों पर अमेरिका के बैकफुट पर जाने को लेकर नाराज हैं. एमएजीए के कट्टरपंथी लगातार टीएसीओ (ट्रंप ऑलवेज चिकन्स आउट) के नारे लगा रहे थे. वहीं ट्रंप ने अमेरिकी श्रमिकों की बजाए बड़े टेक को चुना और उनके कार्यकारी आदेश को और अधिक कठिनाई से एक्सप्लेन करने की मांग कर दी ताकि विदेशी श्रमिकों को अमेरिका से बाहर रखा जाए. एमएजीए कट्टरपंथियों का दावा है कि विदेशी श्रमिक हमारी नौकरियां छीन रहे हैं. 

H1B वीजा शुल्क एक लाख डॉलर किए जाए के बाद बढ़े हुए शुल्क के कुछ पहलुओं में अमेरिकी सरकार के बैकफुट पर जाने के फैसले से नाराज होकर एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'इसने मेरा दिन खराब कर दिया इस फैसले पर नवीनीकरण लागू किया जाना चाहिए. इसे ट्रांसफर पर भी लागू किया जाना चाहिए. इसके अलावा इसे उन लोगों पर भी लागू करना चाहिए जो लोग अमेरिका से बार-बार जाते हैं और फिर वापस चले आते हैं. अगर वो बार-बार आना जाना लगा रख सकते हैं तो दूर से ही नौकरी क्यों नहीं करते हैं उन्हें वीजा की क्या जरूरत है.'  

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source