Last Updated:September 22, 2025, 10:53 IST
AI Tools: स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई-लिखाई से लेकर करियर में ग्रोथ तक, एआई हर जगह मददगार साबित हो रहा है. आप चाहें तो करियर कोच के तौर पर भी एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नई दिल्ली (AI Tools). मौजूदा दौर में करियर को सही दिशा देना किसी चुनौती से कम नहीं है. सही जानकारी, गाइडेंस और समय पर लिए गए फैसले ही करियर को सफल बना सकते हैं. पहले करियर कोचिंग के लिए एक्सपर्ट, काउंसलर या कोच की मदद लेनी पड़ती थी. इसके लिए समय और पैसे, दोनों का इनवेस्टमेंट जरूरी होता है. लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने इस क्षेत्र को भी पूरी तरह बदल दिया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से हर शख्स अपने लिए एक डिजिटल, पर्सनल करियर कोच तैयार कर सकता है.
एआई न सिर्फ करियर विकल्प की सलाह देता है, बल्कि आपकी रुचियों, क्षमताओं और अनुभव का एनालिसिस करके सही दिशा भी बताता है. उदाहरण- मैनेजमेंट बैकग्राउंड का व्यक्ति डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए AI से कोर्स, स्किल्स और नौकरी की संभावनाओं की जानकारी ले सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए स्टडी प्लान, प्रैक्टिस क्वेश्चन और टाइम मैनेजमेंट के सुझाव ले सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हर समय उपलब्ध रहता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
किसी पर्सनल कोच से कम नहीं है एआई
एआई आधारित करियर कोचिंग पूरी तरह व्यक्तिगत (Personalized) होती है. ट्रडिशनल कोचिंग में अक्सर कई स्टूडेंट्स को एक ही तरह की सलाह दी जाती है. लेकिन एआई हर व्यक्ति के बैकग्राउंड, योग्यता और लक्ष्य के अनुसार अलग-अलग सुझाव देता है. जैसे- अगर कोई आईटी सेक्टर से है और करियर बदलकर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में जाना चाहता है तो एआई उसके लिए खास रोडमैप तैयार कर सकता है. इसमें जरूरी स्किल्स, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और संभावित नौकरी विकल्पों की पूरी जानकारी दी जाती है.
खुद को पहचानने में करेगा मदद
एआई की मदद से आप अपनी कमजोरियों और मजबूत पक्षों को पहचान सकते हैं. एआई टूल्स मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस सेशन और स्कोर एनालिसिस के जरिए तुरंत फीडबैक देते हैं. एआई करियर प्लानिंग के साथ-साथ इंटरव्यू की तैयारी, कम्युनिकेशन स्किल्स और लीडरशिप क्वॉलिटी जैसी सॉफ्ट स्किल्स पर भी फोकस करवा सकता है. इस तरह से एआई सिर्फ डिजिटल असिस्टेंट नहीं, बल्कि पर्सनल करियर गाइड बनकर प्रोफेशनल जर्नी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.
एआई से करियर कोचिंग कैसे मिलेगी?
स्किल एनालिसिस- एआई को अपनी रुचि और योग्यता बताएं. फिर एआई उसी हिसाब से सही विकल्प की सलाह देगा. स्टडी प्लान- प्रतियोगी परीक्षा या नए कोर्स के लिए टाइमटेबल और प्रैक्टिस क्वेश्चन पेपर दे सकता है. मार्केट ट्रेंड्स- जॉब मार्केट में कौन-सी स्किल्स की डिमांड है, इसकी अपडेटेड जानकारी मिल जाएगी. करियर ट्रांजिशन- सेक्टर बदलने वालों को नए रोल्स और अवसरों की सूची मिलेगी.कोचिंग के लिए एआई का इस्तेमाल कैसे करें?
विश्वसनीय एआई टूल्स और ऐप्स चुनें. अपनी प्रोफाइल, स्किल्स और गोल्स की सही डिटेल्स एंटर करें. एआई की सलाह को अपनी जिंदगी में लागू करें. समय-समय पर अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक करके एआई से नए इनपुट लें. एआई के साथ-साथ किसी एक्सपर्ट या सीनियर से भी गाइडेंस लें. इससे बैलेंस बना रहेगा.With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
September 22, 2025, 10:53 IST