Last Updated:December 06, 2025, 11:55 IST
Humayun Kabir Babri Masjid News: टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में अयोध्या की बाबरी मस्जिद जैसी ही एक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव रखा है. आज उसी बाबरी जैसी मस्जिद का शिलान्यास कार्यक्रम है. आज यानी 6 दिलंबर को शिलान्यास कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा. अयोध्या में बाबरी मस्जिद छह दिसंबर को ढहाया गया था. इसीलिए हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इसी दिन को यह कार्यक्रम कर रहे हैं.
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद पर हुमायूं कबीर के विवाद से JDU नाराज. Humayun Kabir Babri Masjid News: पश्चिम बंगाल में आज बड़ी हलचल होने वाली है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में आज यानी 6 दिसंबर का दिन खास है. आज यानी छह दिसंबर को टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर अपना वचन पूरा करने वाले हैं. जी हां, हुमायूं कबीर आज यानी शनिवार को ‘बाबरी मस्जिद जैसी ही एक मस्जिद का शिलान्यास करवाने वाले हैं. बेलडांगा में आज बाबरी जैसी मस्जिद का शिलान्यास समारोह है. यह एक विशाल कार्यक्रम होगा. इसके लिए सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है. माना जा रहा है कि मस्जिद का शिलान्यास सऊदी के मौलवी करेंगे. चलिए जानते हैं हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कैसी तैयारी है और सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं.
Humayun Kabir Babri Nasjid Foundation Stone Ceremony Live:
– मोहम्मद सफिकुल इस्लाम ने कहा, ‘मैं वहां जाऊंगा जहां हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे. मैं बाबरी मस्जिद के लिए ईंटें ले जा रहा हूं…”
-उत्तर बारासात के रहने वाले मोहम्मद सफीकुल इस्लाम सिर पर ईंटें ढोते हुए चल रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका योगदान बाबरी मस्जिद बनाने में जाएगा. सस्पेंड TMC MLA हुमायूं कबीर ने कहा कि वह आज मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे.
बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद के शिलान्यास समारोह में सऊदी अरब के मौलवियों के आने की संभावना है. यहां हजारों लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हुमायूं कबीर को इस मस्जिद की कीमत भी चुकानी पड़ी है. कांग्रेस और भाजपा से होते हुए टीएमसी में आए बागी नेता हुमायूं कबीर को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया.
बाबरी मस्जिद के शिलान्यास को लेकर कैसी तैयारी?
सत्तारूढ़ टीएमसी ने कबीर के इस रवैये को संगठन के लिए बार-बार शर्मिंदगी भरा कदम बताया था. कबीर राजनीतिक घटनाक्रम और प्रशासनिक दबाव से बेपरवाह दिखे. कबीर ने संवाददाताओं से कहा कि शनिवार को मोरादघी के पास 25 बीघा जमीन पर लगभग 3 लाख लोग इकट्ठा होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि कई राज्यों के धार्मिक नेताओं ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है.
हुमायूं कबीर ने क्या कहा?
कबीर ने कहा, ‘सऊदी अरब से दो काजी सुबह कोलकाता हवाई अड्डे से एक विशेष काफिले में पहुंचेंगे.’ राज्य के एकमात्र उत्तर-दक्षिण मुख्य राजमार्ग एनएच (राष्ट्रीय राजगमार्ग)-12 के किनारे स्थित विशाल आयोजन स्थल पर तैयारियां उसी जोर-शोर से चल रही थीं जैसी आमतौर पर उच्च-स्तरीय राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए होती हैं.
हुमायूं कबीर को टीएमसी से निलंबित कर दिया गया है.
बिरयानी के 40 हजार पैकेट तैयार
भीड़ के लिए शाही बिरयानी बनाने के लिए मुर्शिदाबाद की सात खानपान एजेंसियों को अनुबंध दिया गया है. विधायक के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि मेहमानों के लिए लगभग 40,000 पैकेट और स्थानीय निवासियों के लिए 20,000 पैकेट बनाए जा रहे हैं, जिससे सिर्फ भोजन का खर्च 30 लाख रुपये से अधिक हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘आयोजन स्थल का बजट लगभग 60-70 लाख रुपये होगा.’
कहां है कार्यक्रम
धान के खेतों के ऊपर बना यह मंच इस विशाल आयोजन का सबसे स्पष्ट प्रतीक बन गया है. करीबी सहयोगी ने बताया कि 150 फुट लंबा और 80 फुट चौड़ा यह मंच लगभग 400 मेहमानों के बैठने की क्षमता के साथ 10 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि लगभग 3,000 स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित करने, पहुंच मार्गों को नियंत्रित करने और राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर अवरोधों को रोकने के लिए तैनात किए गए हैं. इनमें से 2,000 ने शुक्रवार सुबह से ही काम शुरू कर दिया था.
कितने बजे से कार्यक्रम और सुरक्षा के क्या इंतजाम
कबीर के मुताबिक, आज यानी शनिवार सुबह 10 बजे कुरान की आयतों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद दोपहर में आधारशिला समारोह होगा. औपचारिकताएं दो घंटे पहले शुरू हो जाएंगी. पुलिस के निर्देशानुसार शाम चार बजे तक मैदान खाली कर दिया जाएगा. शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद जिला पुलिस ने सार्वजनिक व्यवस्था और एनएच-12 पर निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कबीर की टीम के साथ कई दौर की चर्चा की. जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्र में लगभग 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारी ने कहा कि इस इलाके को ‘उच्च सुरक्षा’ वाले क्षेत्र में रखा गया है, पुलिस, त्वरित कार्य बल (आरएएफ) और सीमा सुरक्षा बल के इकाइयों को तैनात किया गया है.About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
December 06, 2025, 06:13 IST
हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर हलचल, माथे पर ईंट लेकर निकले लोग

1 hour ago
