हुमायूं कबीर की बाबरी जैसी मस्जिद विवाद पर नीतीश की JDU ने स्टैंड क्लियर किया

1 hour ago

Last Updated:December 06, 2025, 11:52 IST

Humayun Kabir Babri Masjid controversy : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के उस ऐलान के बाद विवाद तेज हो गया है, जिसमें उन्होंने बेलडांगा में अयोध्या जैसी मस्जिद बनाने का दावा किया था. अब बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस पर कड़ा रुख लिया है.

हुमायूं कबीर की बाबरी जैसी मस्जिद विवाद पर नीतीश की JDU ने स्टैंड क्लियर कियाहुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद शिलान्यास के ऐलान पर नीतीश कुमार की JDU ने सख्त एतराज किया.

पटना. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसी नई मस्जिद बनाने का विवाद गरमाता जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के इस कदम पर बिहार की सत्ताधारी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) ने सख्त रुख अपनाया है. पार्टी के सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि अब पुरानी बातों को ताजा करने की जरूरत नहीं. अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है और अब ऐसे कदम देश की एकता के खिलाफ हैं. JDU ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी हुमायूं कबीर के इस फैसले के खिलाफ है. हालांकि, टीएमसी नेता का शुरू किया हुआ यह विवाद बंगाल की राजनीति को और गरमा रहा है. बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला है, जबकि विपक्षी दल इसे अल्पसंख्यक अधिकारों का मुद्दा बता रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यह घटना 2026 के बंगाल चुनावों को प्रभावित करेगी.

रामप्रीत मंडल का बड़ा बयान

झंझारपुर से जदयू के सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि अब गड़े मुर्दे उखाड़ने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है. हुमायूं कबीर जैसे लोग इस तरह के कदम उठाकर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ना चाहते हैं और मैं इसके खिलाफ हूं. मंडल ने हुमायूं कबीर को नसीहत दी कि देश आगे बढ़ रहा है और पुरानी बातों को दोहराने से कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार सद्भाव और विकास पर जोर दे रही है, वही रास्ता पूरे देश को अपनाना चाहिए.

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद पर हुमायूं कबीर के विवाद से JDU नाराज.

गड़े मुर्दे उखाड़ने से फायदा नहीं

रामप्रीत मंडल ने अंत में अपील की कि सभी दल धार्मिक मुद्दों से ऊपर उठें, क्योंकि राम मंदिर और बाबरी का अध्याय बंद हो चुका. अब विकास पर ध्यान दें. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने जैसी कोशिश धार्मिक तनाव बढ़ाने वाली है. हम विकास और एकता के पक्ष में हैं. अयोध्या विवाद का समाधान हो चुका है, इसलिए अब नई विवादास्पद पहल न करें. नीतीश कुमार की पार्टी ने बिहार से लेकर बंगाल तक सद्भाव का संदेश दिया है.

हुमायूं कबीर का विवादास्पद ऐलान

बता दें कि मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके से जुड़ा है. TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस की बरसी पर बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया. उनके समर्थक सिर पर ईंटें लेकर जमा हो रहे हैं. कबीर ने कहा कि यह 1992 के दर्द को याद करने का तरीका है. लेकिन उनके इस बयान पर TMC ने उन्हें निलंबित कर दिया है. वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनके शिलान्यास कार्यक्रम रोकने से इनकार कर दिया था. हालांकि, कोर्ट ने शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार पर डाली है.

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

First Published :

December 06, 2025, 11:52 IST

homebihar

हुमायूं कबीर की बाबरी जैसी मस्जिद विवाद पर नीतीश की JDU ने स्टैंड क्लियर किया

Read Full Article at Source