Last Updated:December 06, 2025, 12:04 IST
CJI Suryakant : देश के 53वें सीजेआई के रूप में शपथ लेने वाले वाले जस्टिस सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट में अपना फ्यूचर प्लान बता दिया है. उन्होंने एक प्रोग्राम में बात करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट को आम पब्लिक फ्रेंडली बनाना है. उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान केसों के निपटारा के लिए उनके दो अचूक हथियार के भी नाम बताए हैं.
CJI सूर्यकांत ने बताई अपनी प्राथमिकता. (पीटीआई)CJI Suryakant News: भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने अपनी पहली प्राथमिकता बता दी है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के एक कार्यक्रम में बताया कि उनकी प्राथमिकता सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या को कम करना है, जिसके लिए वह ‘मध्यस्थता और मुकदमेबाजी’ को दो प्रमुख उपकरणों के रूप में उपयोग करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे सीजेआई बनने से पहले ही इस प्रैक्टिस पर काम कर रहा हूं ताकि केसों का जल्दी से निपटारा कराया जा सके और आम लोगों की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच आसान हो जाए.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 06, 2025, 12:04 IST

55 minutes ago
