आंखों में आंसू, कंफ्यूजन और भागते लोग, इंडिगो संकट में बेबस पैसेंजर्स

1 hour ago

Last Updated:December 06, 2025, 10:28 IST

IndiGo Flight News: इंडिगो फ्लाइट संकट ने देश को झकझोर कर रख दिया है. एयरलाइंस की तरफ से सटीक जानकारी ना मिलने की वजह से एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है. लोगों की भीड़, फ्लाइट के अनिश्चितकालीन देरी और एवज में कोई सर्विस ना मिलने पर, बेबस दिख रही है. देश कई एयरपोर्ट से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जो किसी के भी दिल को झकझोर कर रख दे.

आंखों में आंसू, कंफ्यूजन और भागते लोग, इंडिगो संकट में बेबस पैसेंजर्सएयरपोर्ट पर बेबस लोगों का हाल.

Airport Caos after IndiGo Cancellation: lइंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन, बढ़ते फेयर और गंतव्य तक पहुंचने की जुगत में जुटे बेबस चेहरों से देश के कई एयरपोर्ट भरे पड़े हैं. चार दिन से जारी इंडिगो एयरलाइंस के फ्लाइट कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है. शनिवार को सुबह 10 बजे के डेटा के अनुसार, अब तक 109 फ्लाइट कैंसिल हो चुके हैं. देश के कई एयरपोर्ट पर हाताशा-निराशा, बेबसी और आंसू से भरी आंखों के साथ फ्रस्ट्रेशन में एयरलाइंस के कर्मचारियों से लड़ाई के दृश्य देखने को मिले. वहीं, खुले तौर पर माफी के बाद एयरलाइन ने जोर देकर कहा कि वह आपरेशन को स्थिर करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में मुंबई एयरोपर्ट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री घंटों इंतजार करने के बाद एयरलाइन काउंटर पर चढ़ गया और स्पष्टीकरण के लिए चिल्लाने लगा.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhid

First Published :

December 06, 2025, 10:20 IST

homenation

आंखों में आंसू, कंफ्यूजन और भागते लोग, इंडिगो संकट में बेबस पैसेंजर्स

Read Full Article at Source