नई दिल्ली (Unique Career Options). करियर के बारे में सोचने पर दिमाग में डॉक्टर, इंजीनियर या बैंक मैनेजर जैसी पारंपरिक नौकरियां आती हैं. लेकिन अब दुनिया बदल चुकी है! मौजूदा दौर में ऐसे कई मजेदार और रोमांचक करियर ऑप्शन मौजूद हैं, जिनके बारे में शायद आपने कभी सोचा भी न हो. ये नौकरियां न केवल अच्छी कमाई का मौका देती हैं, बल्कि बोरिंग रूटीन से बाहर निकालकर जुनून को करियर में बदलने का मौका भी देती हैं. इन नौकरियों में क्रिएटिविटी, यात्रा और लोगों से जुड़ने का भरपूर मौका मिलता है.
ये करियर विकल्प उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो अपनी क्रिएटिव एनर्जी का इस्तेमाल प्रोफेशनल लाइफ में करके हर दिन कुछ नया अनुभव और फ्लेक्सिबल लाइफस्टाइल चाहते हैं. भारत की विविध संस्कृति, पर्यटन और डिजिटल क्रांति ने इन ‘आउट-ऑफ-द-बॉक्स’ नौकरियों को फलने-फूलने का बेहतरीन माहौल दिया है. अगर आप 9 से 5 की डेस्क जॉब से ऊब चुके हैं और अपने काम में ‘मजा’ लेना चाहते हैं तो इन मजेदार नौकरियों की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
Most Fun Jobs in India: भारत की 5 सबसे मजेदार नौकरियां
भारतीय जॉब मार्केट बहुत तेजी से बदल रहा है और साथ ही लोगों की प्राथमिकताएं भी. हर कोई सिर्फ सैलरी को वरीयता नहीं देता है. कुछ लोग अपने पैशन, कंफर्ट जोन और वर्क लाइफ बैलेंस के लिए भी काम करते हैं. जानिए, देश की 5 ऐसी मजेदार नौकरियां, जिनमें करियर बनाकर आपकी जिंदगी बदल जाएगी:
1. प्रोफेशनल ट्रैवल ब्लॉगर/व्लॉगर
यह शायद आज की सबसे मजेदार नौकरी है. ट्रैवल ब्लॉगर या व्लॉगर का काम भारत के अद्भुत कोनों की यात्रा करना, नए अनुभवों को जीना और उन्हें वीडियो या लेख के जरिए दुनिया के सामने पेश करना होता है. इसमें फ्री ट्रिप्स, लग्जरी होटलों में ठहरने और विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव करने का मौका मिलता है. यह नौकरी जुनून और कमाई का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इनका काम यात्रा करना, कॉन्टेंट बनाना (फोटो/वीडियो) और उसे ब्लॉग या सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है.
2. बीयर या वाइन टेस्टर (Sommelier)
सोचिए, आपका काम अलग-अलग तरह की बीयर, व्हिस्की या वाइन का स्वाद लेना और उनकी क्वॉलिटी का मूल्यांकन करना है! वाइन टेस्टर उच्च श्रेणी के होटल, बार्स या शराब बनाने वाली कंपनियों के लिए काम करते हैं. इसमें करियर बनाने के लिए स्वाद के प्रति गहरी समझ और trained palate की जरूरत होती है. यह आर्ट, साइंस और मजेदार स्वाद का कॉम्बिनेशन है. इनका काम स्वाद परीक्षण, गुणवत्ता रिपोर्टिंग, ग्राहकों को पेय पदार्थों के बारे में सलाह देना है.
3. वीडियो गेम टेस्टर
अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन नौकरी है! वीडियो गेम टेस्टर का काम लॉन्च से पहले नए गेम्स खेलना और उसमें मौजूद टेक्निकल त्रुटियों (bugs) और खामियों को ढूंढना होता है. आपका काम घंटों तक गेम खेलकर यह सुनिश्चित करना है कि वह यूजर के लिए परफेक्ट हो. गेमिंग के शौकीनों के लिए यह ड्रीम जॉब है. इनका मुख्य काम गेम्स के सभी लेवल्स को खेलना, बग्स और ग्लिच को डॉक्यूमेंट करना है. इसके बदले में अच्छी सैलरी मिलती है.
4. एडवेंचर टूर गाइड
भारत के पहाड़ों, नदियों और जंगलों में रोमांच पसंद करने वालों के लिए एडवेंचर टूर गाइड की नौकरी बहुत मजेदार है. इस काम में ट्रेकिंग, राफ्टिंग, पर्वतारोहण या जंगल सफारी जैसी एक्टिविटीज के लिए ग्रुप्स को गाइड करना शामिल है. यह नौकरी उन लोगों के लिए है, जो ऑफिस की चारदीवारी के बजाय प्रकृति के बीच रहना पसंद करते हैं. इनका मुख्य काम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, रोमांचक अनुभव प्रदान करना और रूट की योजना बनाना है.
5. प्रोफेशनल पेट सिटर/डॉग वॉकर
अगर आप जानवरों से प्यार करते हैं तो यह नौकरी एक बेहतरीन विकल्प है. महानगरों में जहां लोग अक्सर काम के कारण घर से दूर रहते हैं, वहां पालतू जानवरों की देखभाल (Pet Sitting) करने या उन्हें टहलाने (Dog Walking) की मांग तेजी से बढ़ रही है. आपका काम प्यारे कुत्तों या बिल्लियों के साथ खेलना और उनका ख्याल रखना होता है. यह आरामदायक और भावनात्मक रूप से संतुष्टि देने वाली नौकरी है. इनके वर्क प्रोफाइल में पालतू जानवरों को खिलाना, टहलाना और उनके साथ खेलना शामिल है.

1 hour ago
