कल है CLAT, आखिरी दिन न करें कोई भूल, टूट जाएगा NLU में एडमिशन का सपना

1 hour ago

Last Updated:December 06, 2025, 12:27 IST

CLAT 2026 Exam Date: देश के टॉप लॉ कॉलेज यानी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. क्लैट 2026 परीक्षा कल, 07 दिसंबर 2025 को होगी.

कल है CLAT, आखिरी दिन न करें कोई भूल, टूट जाएगा NLU में एडमिशन का सपनाCLAT 2026: कल रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं

नई दिल्ली (CLAT 2026 Exam Date). कल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट है. क्लैट परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले स्ट्रेस या घबराहट होना स्वाभाविक है. लेकिन इस समय खुद को शांत रखना सबसे जरूरी है. आखिरी समय की तैयारी का मतलब अब कोई नया विषय पढ़ना नहीं, बल्कि अब तक जो कुछ भी आपने पढ़ा है, उसे प्रभावी ढंग से रिवाइज करना है. इस समय की गई छोटी सी भी गलती आपके रिजल्ट पर भारी पड़ सकती है. इसलिए क्लैट परीक्षा के दौरान कॉन्फिडेंट रहना और अपनी तैयारी पर भरोसा करना सबसे जरूरी है.

आज का दिन नई जानकारी जुटाने का नहीं, बल्कि प्रैक्टिस करने और मानसिक रूप से तैयार होने का है. आप चाहें तो क्लैट मॉक टेस्ट से अपनी स्पीड और एक्यूरेसी परख सकते हैं. मॉक टेस्ट से क्लैट परीक्षा के माहौल में ढलने और टाइम मैनेजमेंट की स्ट्रैटेजी को मजबूत करने में मदद मिलेगी. याद रखें, क्लैट एप्टिट्यूड टेस्ट है और इसमें सफल होने के लिए नॉलेज के साथ-साथ सही समय पर लॉजिकल निर्णय लेने की क्षमता भी मायने रखती है. इसलिए अब मन को शांत रखें और अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें.

क्लैट परीक्षा से ठीक पहले क्या करें?

कल क्लैट यानी लॉ प्रवेश परीक्षा है. जानिए आज आपको क्या करना चाहिए:

मॉक टेस्ट और एनालिसिस

आज आपको एक फुल-लेंथ मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए. अगर आपके पास टाइम नहीं है तो कम से कम पिछले साल के पेपर का 1 सेक्शन जरूर हल करें. अभ्यास: मॉक टेस्ट को आज ठीक उसी समय दें, जिस समय कल आपकी वास्तविक परीक्षा होगी (उदाहरण के लिए, दोपहर 2:00 बजे). टाइम मैनेजमेंट: क्लैट मॉक टेस्ट देते समय टाइम का सख्ती से पालन करें. एनालिसिस: मॉक टेस्ट देने के तुरंत बाद उसके गलत उत्तरों का एनालिसिस करें. जानने की कोशिश करें कि आपने कहां गलतियां कीं- क्या वह नॉलेज की कमी थी या सवाल पढ़ने की गलती.

महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन

आखिरी दिन केवल उन चीजों पर ध्यान दें, जो आपको सबसे ज्यादा याद रखनी हैं:

करेंट अफेयर्स: पिछले 6 से 8 महीनों के प्रमुख ऐतिहासिक निर्णय, अंतर्राष्ट्रीय समझौते और महत्वपूर्ण विधेयक/कानून (Major Supreme Court/High Court verdicts, agreements, and Key Bills/Acts) को एक बार फिर से दोहरा लें. लीगल रीजनिंग सिद्धांत: लीगल रीजनिंग के मूल सिद्धांतों (Basic Principles of Law) को जल्दी से दोहराएं, जैसे कॉन्ट्रैक्ट लॉ और टॉर्ट्स के मुख्य नियम. गणित सूत्र: क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स के लिए जरूरी सभी बेसिक फॉर्मूले (जैसे प्रतिशत, अनुपात और औसत) को एक नजर देख लें.

परीक्षा केंद्र और डॉक्यूमेंट्स की तैयारी

तनाव को कम करने के लिए आज ही सभी लॉजिस्टिक्स की तैयारी पूरी कर लें. इससे कल समय बर्बाद नहीं होगा:

जरूरी डॉक्यूमेंट्स: अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट) एक ट्रांसपेरेंट फाइल में ध्यान से रख लें. फोटो आईडी की फोटोकॉपी भी रख लें. ट्रैवल प्लान: परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का रास्ता और लगने वाला समय आज ही देख लें. क सुबह के लिए कोई अनिश्चितता न छोड़ें. अन्य सामग्री: दो अच्छी क्वॉलिटी वाले नीले/काले बॉलपॉइंट पेन तैयार रखें.

हेल्थ का भी रखें ध्यान

क्लैट 2025 परीक्षा में बेहतरीन मार्क्स हासिल करने के लिए परीक्षा देते समय मेंटल और फिजिकल हेल्थ का सही रहना भी जरूरी है:

नींद: आज रात पूरी और गहरी नींद (7-8 घंटे) लेना सुनिश्चित करें. देर रात तक पढ़ने से बचें, इससे दिमाग थक जाएगा. डाइट: हल्का, स्वस्थ और जल्दी पचने वाला भोजन करें. परीक्षा से पहले कुछ भी बाहर का या भारी खाने से बचें. शांत रहें: आज शाम को पढ़ाई बंद कर दें. हल्का संगीत सुनें या टहलें. अपने दिमाग को शांत करें और खुद पर भरोसा रखें.

क्लैट परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर चेक करते रहें.

About the Author

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

First Published :

December 06, 2025, 12:27 IST

homecareer

कल है CLAT, आखिरी दिन न करें कोई भूल, टूट जाएगा NLU में एडमिशन का सपना

Read Full Article at Source