Last Updated:May 01, 2025, 14:24 IST
Mandi Crime: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक युवक ने अपनी जान ले ली. नशे की लत से जूझ रहे युवक ने घर पर खुद को गोली मार ली.

हिमाचल के मंडी में हैरान करने वाला मामला.
मंडी. हिमाचल प्रदेश में नशे की लत ने एक और युवक की जान ले ली है. हालांकि इस बार युवक नशे की ओवरडोज से नहीं, बल्कि खुद को गोली मार दी और फिर उसकी मौत हो गई. मामला मंडी सदर पुलिस थाना के तहत आने वाले दुदर गांव का है.
पुलिस के अनुसार, दुदर गांव का 38 वर्षीय मुकेश पटियाल पुत्र कमलकांत पिछले बुधवार को अपने घर पर मौजूद था. इस दौरान उसने गन से खुद को गोली मार ली. मृतक के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से नशे की लत से जूझ रहा था और मानसिक रूप से परेशान भी रह रहा था और उसका उपचार भी चल रहा था. ऐसे में मानसिक अवसाद के चलते उसने खुद को गोली मार दी.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, लेकिन पुलिस ने बीएनएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस गन के लाइसेंस आदि को लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है.
गौरतलब है कि मंडी जिले में इससे पहले ड्रग ओवरडोज के चलते युवाओं की मौत हुई थी. मंडी शहर के अलावा, सुंदरनगर में चिट्ट के नशे के चलते युवक की बीते समय में मौत हुई थी. हालांकि, ड्रग एडिक्ट की तरफ से खुद की जान लेने का यह पहला मामला है.
Location :
Mandideep,Raisen,Madhya Pradesh