राजनाथ ने अमेरिका घुमाया फोन, चीन के राजदूत से मिले पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ

3 hours ago

India-Pakistan Tension LIVE: एयर स्ट्राइक के डर से कांपा पाकिस्तान. पाकिस्तान को अपने बड़े शहरों पर लग रहा है. पाक को भारत की ओर से एयर स्ट्राइक का डर सता रहा है. पाकिस्तान ने एक महीने के लिए लाहौर-क़राची का एयरस्पेस बंद कर दिया है.

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के अपने समकक्ष और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से जारी तनाव पर बात की. मगर सवाल ये उठने लगा है कि जब उन्होंने भारत के अपने समकक्ष से बात की, मगर उन्होंने पाक के अपने समकक्ष से बात करने के बजाय सीधे पीएम शहबाज शरीफ से बात की. पाकिस्तान के सत्ता गलियारे में चर्चा है कि प्रधानमंत्री शरीफ ने रुबियो से बात क्यों की, न कि इशाक डार से, जो संयोग से उप प्रधानमंत्री भी हैं? क्या इसका संबंध पाक मंत्रियों की ओर से दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयानों से है या अमेरिका सीधे शहबाज शरीफ से कुछ कहना चाहता था?  इशाक डार या ख्वाजा आसिफ ऐसे लोग हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता? ख्वाजा आसिफ का डर्टी वर्क्स वाला बयान अमेरिकी प्रशासन को पसंद नहीं आया है.

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिकाकर्ता ने पहलगाम आतंकी हमलों के संबंध में याचिका लेकर पहुंचा तो शीर्ष कोर्ट ने कहा कि यह वह समय है जब हर भारतीय आतंकवाद से लड़ने के लिए हाथ मिला रहा है. हमारी सेनाओं का मनोबल न गिराएं. यह सही समय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से कानपुर में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में साथ हूं. साथ ही उन्होंने शहीद के दर्जे की मांग की मांग. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वो इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावना का आदर करें.

भारत के हमला से पहले उस पार से रुझान आने शुरू हो चुके हैं. एक तो खैबर पख्तूनवा में उनके पुलिस और सिपाही उलझ गए. इधर एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिक बंकर खाली कर रहे हैं. बंकर और पोस्ट से झंडे उतारे जा रहे हैं. वहीं, सैनिक वर्दी उतार कर सिविल वर्दी पहन लिए हैं.

पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर बड़ा खुलासा हुआ है. एनआई के जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी 15 अप्रैल को ही घाटी में पहुंच चुके थे. सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) ने खुलासा किया है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे. इसके अलावा 3 और जगहों की रेकी की गई थी. ये तीनों लोकेशन आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी आतंकियों के टारगेट पर थीं.  वहीं, 20 के करीब OGW(ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी हैं. इनमे से कई OGW की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक 4 OGW ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी.

पहलगाम की घाटी में मारे गए निर्दोष हिंदुओं का चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. आतंकवादी और उनके आकाओं की सफाई की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान पर अटैक की तैयारी के लिए दिल्ली में मैराथन बैठक चल रही है. वहीं, भारत के आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर अपने फौज की हलचल बढ़ा दी है बल्कि पीएफ ने सीमा पर अपने फाइटर जेट भी दौड़ा रहे हैं. भारत से होकर जाने वाली हवाओं की सरसराहट से भी आधी रात को खौफ से जग जा रहे है. इधर, पाकिस्तानी नेताओं की भी हवा टाइट है. उनको हमले का भय सता रहा है.

भारत के तरफ कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि जंग के आसार टाल दे. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के पलटवार से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत संग संघर्ष की संभावनाएं समय के साथ बढ़ रही हैं, वे कम नहीं हो रही हैं. हालांकि कई देश इस स्थिति को टालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कोई उल्लंघन होता है, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. हमारा पलटवार भारत के हमले की प्रकृति पर निर्भर करेगा. उनके बयान से साफ दिखता है कि भारत के हमले की तैयारी से पहले पाकिस्तान में क्या माहौल है.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: चीन के राजदूत से मिले पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने गुरुवार को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री आवास पर चीन के राजदूत जियांग ज़ैडॉन्ग से मुलाकात की. पहलगाम हमले के बाद भारत से जंग की नौबत को देखते हुए सभी देशों से अपील कर रहा है कि वह भारत से बात कर तनाव को खत्म करने की कोशिश करे.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: NIA DG ने किया पहलगाम का दौरा

एनआईए डीजी पहलगाम के बैसरन घाटी पहुंचे, जहां करीब 3 घंटे तक रुकने के बाद वह वहां से रवाना हो गए. पीछे एक हफ़्ते की पूरी जांच रिपोर्ट को लेकर NIA की टीम ने DG को ब्रीफ़ किया. 22 अप्रैल को एक विदेशी नगारिक सहित 26 लोगों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान ने 1 महीने के अपने कई एयरोस्पेस बंद कर दिया है

India-Pakistan Tension LIVE: एयर स्ट्राइक के डर से कांपा पाकिस्तान. पाकिस्तान को अपने बड़े शहरों पर लग रहा है. पाक को भारत की ओर से एयर स्ट्राइक का डर सता रहा है. पाकिस्तान ने एक महीने के लिए लाहौर-क़राची का एयरस्पेस बंद कर दिया था!

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम हमले की याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट कौन पहुंचा?

India-Pakistan Tension LIVE: सुप्रीम कोर्ट में पिछले कुछ दिनों पहले मोहम्मद जुनैद, फतेश कुमार साहू और विक्की कुमार नाम के तीन याचिकाकर्ताओं द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले से जुड़े मामले में आगे की जांच से जुड़े  मामले में जनहित याचिका दायर की थी. दरअसल तीनों याचिकाकर्ता में से एक मोहम्मद जुनैद कश्मीर मूल का रहने वाले हैं.  उन्होंने अपने दो साथी फतेश कुमार साहू और विक्की कुमार के साथ मिलकर ये याचिका दायर किया था. दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने के लिए उस याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया था.

क्या पाकिस्तान के बड़बोले मंत्रियों से परेशान है अमेरिका?

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के अपने समकक्ष और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से जारी तनाव पर बात की. मगर सवाल ये उठने लगा है कि जब उन्होंने भारत के अपने समकक्ष से बात की, मगर उन्होंने पाक के अपने समकक्ष से बात करने के बजाय सीधे पीएम शहबाज शरीफ से बात की. पाकिस्तान के सत्ता गलियारे में चर्चा है कि प्रधानमंत्री शरीफ ने रुबियो से बात क्यों की, न कि इशाक डार से, जो संयोग से उप प्रधानमंत्री भी हैं? क्या इसका संबंध पाक मंत्रियों की ओर से दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयानों से है या अमेरिका सीधे शहबाज शरीफ से कुछ कहना चाहता था?  इशाक डार या ख्वाजा आसिफ ऐसे लोग हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता? ख्वाजा आसिफ का डर्टी वर्क्स वाला बयान अमेरिकी प्रशासन को पसंद नहीं आया है.

India-Pakistan Tension LIVE: आतंकी हमले वाली जगह पर पहुंचे एनआईए के डीआईजी

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या के बाद से जांच जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार घटना वाले स्थान पर एनआईए के डीजी पहुंचे हैं. उन्होंने 3 घंटे तक वहां पर बिताई. उसके बाद वह वापस सीआरपीएफ कैंप में पहुंचे.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: भारत को फिर से दहलाने की थी साजिश, अबकी J&k नहीं, ये राज्य था निशाने पर

India-Pakistan Tension LIVE Updates: अमृतसर में भारत-पाक सीमा के पास आतंकी साजिश नाकाम कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को बॉर्डर इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है. दरअसल, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का बड़ा जखीरा बरामद किया है. सुरक्षा एजेंसी की तत्परता से अमृतसर में भारत-पाक सीमा के पास आतंकी साजिश नाकाम हो गई है. बरामद हथियारों में 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 50 जिंदा कारतूस और 2 हथगोले शामिल हैं.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: पीओके में 1,000 से ज़्यादा धार्मिक स्कूल बंद

India-Pakistan Tension LIVE Updates: एक स्थानीय अधिकारी ने एएफपी को बताया कि विवादित क्षेत्र में एक घातक हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण गुरुवार को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 1,000 से ज़्यादा धार्मिक स्कूल बंद कर दिए गए. स्थानीय धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफ़िज नजीर अहमद ने कहा, ‘हमने कश्मीर में सभी मदरसों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है.’ विभाग के एक सूत्र ने कहा कि यह “सीमा पर तनाव और संघर्ष की संभावना के कारण” किया गया है.

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 4 लोगों के पाकिस्तान डिपोर्ट पर लगाई रोक

India-Pakistan Tension LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 4 लोगों को पाकिस्तान डिपोर्ट किये जाने वाले 4 लोगों के डिपोर्टेशन पर रोक लगा दिया है.दरअसल, कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला बनता है कि याचिकाकर्ता जम्मू-कश्मीर के पुंछ के वास्तविक निवासी हैं.

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 4 लोगों के पाकिस्तान डिपोर्ट पर लगाई रोक

India-Pakistan Tension LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 4 लोगों को पाकिस्तान डिपोर्ट किये जाने वाले 4 लोगों के डिपोर्टेशन पर रोक लगा दिया है.दरअसल, कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला बनता है कि याचिकाकर्ता जम्मू-कश्मीर के पुंछ के वास्तविक निवासी हैं.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: अरब सागर के ईईजेड क्षेत्र में दहाड़ रही है इंडियन नेवी

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: भारतीय नौसेना अरब सागर में अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में व्यापक अभ्यास कर रही है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, किसी भी असामान्य गतिविधि के प्रति युद्धपोत अलर्ट पर हैं. हाल के दिनों में इस क्षेत्र में कई एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग की गई थी. गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास आगे वाले हिस्सों में भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) के जहाज भी तैनात हैं. भारतीय नौसेना इस क्षेत्र में जिम्मेदारी के पूरे क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: यह सही समय नहीं है- सुप्रीम कोर्ट, जब पहलगाम हमले की याचिका लेकर पहुंचा शख्स

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: सुप्रीम कोर्ट में एक याचिकाकर्ता ने पहलगाम आतंकी हमलों के संबंध में याचिका लेकर पहुंचा तो शीर्ष कोर्ट ने कहा कि यह वह समय है जब हर भारतीय आतंकवाद से लड़ने के लिए हाथ मिला रहा है. हमारी सेनाओं का मनोबल न गिराएं. यह सही समय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: उनको हमारा विकास पसंद नहीं आया होगा- फारूख अब्दुल्ला

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पहलगाम हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला का बयान, ‘पहलगाम की घटना बहुत दर्दनाक है. मेरा मानना ​​है कि जो भी इंसानियत को जानता है, वो इस बात से सहमत होगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर के लोगों को हो रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये सुरक्षा चूक हैखुफिया चूक है. उन्हें ये पसंद नहीं आया होगा कि हमारे लोग अच्छा कर रहे हैं. हमारे लोगों ने प्रोपेगैंडा फैलाया कि इतने लोग आ रहे हैंये हो रहा हैवो हो रहा है, इसलिए उन्होंने इसे तोड़ने के लिए ऐसा किया. लेकिन, ये सिर्फ इंसानियत पर हमला नहीं है बल्कि मुसलमानों पर इसका क्या असर होगा. पहले से ही नैरेटिव चल रहा है कि मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए. ये उन राज्यों में था जहां भाजपा सत्ता में हैहम इसका मुकाबला कर रहे थे.’

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पहलगाम में मारे गए हिंदुओं को शहीद का दर्जा दें- राहुल गांधी

India-Pakistan Tension LIVE Updates: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से कानपुर में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में साथ हूं. साथ ही उन्होंने शहीद के दर्जे की मांग की मांग. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वो इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावना का आदर करें.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: 90 के दशक वाला पारंपरिक मुगलरोड का रास्ता भी सुरक्षा के दायरे में

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पुंछ LOC के रास्ते घुसपैठ करने के बाद आतंकी मुगलरोड के जरिए कश्मीर पहुंचते थे.  पुंछ से Via मुगल रोड कश्मीर जाने वाला रास्ता भले ही दुर्गम हैं, लेकिन पहाड़ियों जंगलों से इस रास्ते का सफर पहुंच कम हैं. सुरक्षाबलों ने 90 के दशक वाले इसी पारंपरिक रास्तों पर लगाए नाकेहर आने जाने वाली गाड़ी को खंगाला जा रहा हैं. खासकर जो गाड़ियां सिर्फ पुंछ से शोपियां होते हुए कश्मीर जा रही हैं.

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: कहीं भारत हमला ना कर दे, डर के साये में पाकिस्तान

India-Pakistan Tension LIVE Updates: पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से मिले पाकिस्तानी मौलाना फ़ज़ल-उर-रहमान ने पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम करने की अपील. मौलाना फजल उर रहमान ने कहा, ‘ब्रिटेन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तनाव कम करने में भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि भारत के खिलाफ जंग छेड़ सकता है.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: भारत के एक्शन से पाकिस्तानी सैनिकों से मचा हड़कंप, बंकर खाली करके भागे

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: भारत के हमला से पहले उस पार से रुझान आने शुरू हो चुके हैं. एक तो खैबर पख्तूनवा में उनके पुलिस और सिपाही उलझ गए. इधर एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिक बंकर खाली कर रहे हैं. बंकर और पोस्ट से झंडे उतारे जा रहे हैं. वहीं, सैनिक वर्दी उतार कर सिविल वर्दी पहन लिए हैं.

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: चेतावनी के बाद नहीं सुधर रहा पाक, 7वें दिन सीमा पर गोलीबारी

India-Pakistan Tension LIVE Updates: भारत-पाक के बीच लगातार टेंशन बढ़ता जा रहा है. भारत हमला ना कर दे इसके लिए अन्य देशों के शरण में जा रहा है. उनसे विनती कर रहा है कि भारत को मनाया जाए ताकि हमला ना कर दे, मगर सीमा पर उनकी असलीयत सामने आ रही है. उनके सैनिकों ने लगातार सातवें दिन भी संघर्ष विराम का उल्लंधन किया. मगर भारतीय सेना ने भी उसी मोड में जवाब दिया.  भारतीय सेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ’30 अप्रैल-1 मई की रात की दरम्यान पाकिस्तानी सेना की चौकियों से जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में रातभर गोलीबारी की गई.  यह ताजा उल्लंघन बुधवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत के बावजूद हुआ है.

India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम हमले पर सभी पार्टियों एकजुट हो जाना चाहिए

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: बसपा प्रमुख मयावाती ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं है. साथ ही, इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए. खासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है.

पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: आनन फानन में आईएसआई प्रमुख बने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

India-Pakistan Tension LIVE Updates:  भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया है. मलिक को अक्टूबर 2024 में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था. मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जनरल मलिक को औपचारिक रूप से एनएसए का कार्यभार सौंपा गया है. अधिसूचना में कहा गया है, ‘लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक एचआई (एम), डीजी (आई), तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.’ पहली बार है कि किसी सेवारत आईएसआई प्रमुख को दो प्रमुख पदों पर एक साथ काम करने का काम सौंपा गया है.

Read Full Article at Source