Last Updated:October 02, 2025, 18:28 IST
Karauli News Hindi : हिंडौन सिटी के शिव बस्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रताप शाखा ने गुरुवार को विजयादशमी उत्सव और पथ संचलन का आयोजन किया. बाबा पैलेस से प्रारंभ हुए इस भव्य संचलन में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश और घोष के साथ भाग लिया. नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के मार्गदर्शन ने इसे विशेष बनाया.

करौली : हिंडौन सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रताप शाखा ने गुरुवार को विजयादशमी उत्सव और पथ संचलन का भव्य आयोजन किया. बाबा पैलेस परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन के साथ हुई, जो बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अनीति पर नीति की विजय का प्रतीक माना जाता है. यह आयोजन राष्ट्रीय भावना और समाज में अनुशासन का संदेश देने वाला रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद जैन (प्रधानाचार्य) और मुख्य वक्ता के रूप में मूलचंद सोनी (राष्ट्रीय सेवा भारती, अखिल भारतीय प्रकाशन प्रमुख) उपस्थित रहे. मुख्य वक्ता मूलचंद सोनी ने पंच परिवर्तन के सिद्धांतों के तहत सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी जागरण और नागरिक शिष्टाचार जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि शाखा से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है और संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह संचलन विशेष महत्व रखता है.
भव्य पथ संचलन बाबा पैलेस से प्रारंभ होकर मंडावरा मार्ग, नई मंडी, शिव कॉलोनी, चेतराम कॉलोनी, अमन हॉस्पिटल, नई मंडी पुलिस चौकी, गोपाल टॉकीज, वीआईपी कॉलोनी, केसर कॉलोनी, भट्टा कॉलोनी और हनुमान कॉलोनी होते हुए पुनः बाबा पैलेस पर समाप्त हुआ. मार्ग भर में स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। महिला और पुरुष, सभी ने उत्सव में सक्रिय भागीदारी दिखाई.
स्वयंसेवकों का भव्य संचलन
कार्यक्रम में नगर संघ चालक वल्लभ राम, जिला संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र, जिला सह धर्म जागरण दीनदयाल, नगर कार्यवाह जितेंद्र, सह नगर कार्यवाह योगेंद्र, सह शारीरिक प्रमुख अजय, प्रचार प्रमुख गणेश, नगर संपर्क प्रमुख पुष्पेंद्र राजावत, महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख राममूर्ति, सह नगर बाल कार्य प्रमुख सचिन, नगर बस्ती प्रमुख बबलू, पर्यावरण संयोजक मुकेश, व्यवस्था प्रमुख कैलाश और नगर धर्म जागरण प्रमुख शशिकांत सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे. सभी स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश और घोष के साथ अनुशासित संचलन किया, जो आयोजन की भव्यता और अनुशासन को दर्शाता है.
राष्ट्रीय चेतना का संदेश
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना को बढ़ावा देते हैं. संघ के इस आयोजन ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. विजयादशमी का यह उत्सव केवल धार्मिक प्रतीक न रहकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वाला बन गया. हिंडौन सिटी में यह भव्य आयोजन राष्ट्रीय भावना, सामाजिक समरसता और अनुशासन का संदेश फैलाने में सफल रहा. नागरिकों और स्वयंसेवकों की सहभागिता ने इसे यादगार बना दिया, जिससे भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए उत्साह और जागरूकता बढ़ेगी.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन...और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन...
और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 02, 2025, 18:28 IST