हंगामा: कपड़े से ढका चेहरा, फिर मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति पर रख दिए जूते

3 weeks ago

Last Updated:September 21, 2025, 22:43 IST

Ganesha Temple: हासन के बेलूर मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति पर जूता रखने की घटना से आक्रोश, पुलिस जांच में महिला संदिग्ध, सी टी रवि और एच के सुरेश ने दौरा किया, मामला दर्ज.

 कपड़े से ढका चेहरा, फिर मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति पर रख दिए जूतेकर्नाटक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हासन (कर्नाटक). कर्नाटक के हासन में बेलूर कस्बे स्थित एक मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति पर कथित तौर पर जूता रखकर अपवित्र कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने रविवार को दी. नियमित रूप से सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले स्थानीय लोगों ने रविवार को जूते देखे. स्थानीय लोगों ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

सूत्रों ने बताया कि हालांकि, पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के विश्लेषण के बाद, पुलिस को संदेह है कि प्रथम दृष्टया यह किसी महिला का कृत्य था, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला का चेहरा कपड़े से ढका हुआ दिखायी दे रहा है और मंदिर में प्रवेश करते समय उसने जो जूते पहने थे और मूर्ति पर जो जूते रखे थे, उनमें समानता प्रतीत होती है.

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों को समझाने तथा स्थिति का आकलन करने का प्रयास किया. मंदिर अधिकारियों की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने प्रदर्शनकारियों को न्याय का आश्वासन दिया और बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं.

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि पुजारियों ने अपवित्र गणपति की मूर्ति का शुद्धिकरण अनुष्ठान किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और विधान परिषद सदस्य सी टी रवि ने बेलूर विधायक एच के सुरेश के साथ मंदिर का दौरा किया. रवि ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे ‘हिंदुओं को भड़काने’ का कृत्य करार दिया और इस घटना के दोषी लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक जांच की मांग की.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Hassan,Karnataka

First Published :

September 21, 2025, 22:38 IST

homenation

हंगामा: कपड़े से ढका चेहरा, फिर मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति पर रख दिए जूते

Read Full Article at Source