Last Updated:October 19, 2025, 12:50 IST
IOB LBO Result 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है. बैंक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.bank.in पर अपना सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली (IOB LBO Result 2025). इंडियन ओवरसीज बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. IOB में LBO का पद बैंकिंग क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है. बैंकिंग सेक्टर में नौकरियों की बढ़ती मांग के बीच IOB LBO भर्ती परीक्षा परिणाम www.iob.bank.in पर जारी कर दिया गया है. आईओबी एलबीओ सरकारी रिजल्ट में सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
IOB LBO भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.bank.in पर विजिट करके रिजल्ट और स्कोरकार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि वेबसाइट पर केवल सफल उम्मीदवारों के ही रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर लिस्टेड हैं. वहीं, पर्सनल स्कोरकार्ड और कट-ऑफ मार्क्स अलग से जारी किए जाते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड जैसी जरूरी डिटेल्स तैयार रखें.
आईओबी एलबीओ परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें?
IOB LBO परीक्षा परिणाम 2025 को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.bank.in पर विजिट करें. सुनिश्चित करें कि आप केवल वेरिफाइड URL का ही इस्तेमाल कर रहे हों.
2- होमपेज पर, ‘करियर’ (Careers) या ‘भर्ती’ (Recruitment) सेक्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें. IOB भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं इसी सेक्शन में प्रकाशित की जाती हैं.
3- अब ‘लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती परीक्षा परिणाम 2025’ से संबंधित लिंक सर्च करके उस पर क्लिक करें.
4- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको नए लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जा सकता है. यहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
5-इसके बाद ‘सबमिट’ या ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें. आपका सरकारी रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
शुरू कर दें बैंक इंटरव्यू की तैयारी
बैंक की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले और आखिरी चरण- पर्सनल इंटरव्यू के लिए तैयार रहना चाहिए. IOB जल्द ही इंटरव्यू डेट्स, लोकेशन और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. बैंक इंटरव्यू में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को बैंकिंग, इकोनॉमी और IOB के बारे में अपना ज्ञान मजबूत कर लेना चाहिए. इंटरव्यू के दौरान सभी मूल शैक्षिक और पहचान दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसलिए इन्हें पहले से तैयार रखना जरूरी है.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 19, 2025, 12:50 IST