बंद हो गया पेरिस का मशहूर लूव्र म्यूजियम, चोरों ने उड़ाए कीमती आभूषण

2 hours ago

Louvre Museum Closed: फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित विश्वप्रसिद्ध लूव्र संग्रहालय को रविवार सुबह अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, संग्रहालय से कीमती आभूषणों की चोरी की पुष्टि हुई है. फ्रांस की संस्कृति मंत्री राशिदा दाती ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संग्रहालय में हुई इस बड़ी चोरी की जांच जारी है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, चोरों ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था को चकमा दिया, बल्कि संग्रहालय की प्रतिष्ठित गैलरी से बेशकीमती आभूषणों को चुरा ले जाने में कामयाबी हासिल की. 

चोरी के तुरंत बाद संग्रहालय को सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया और पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया. पेरिस पुलिस और राष्ट्रीय कला सुरक्षा इकाइयों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लूव्र संग्रहालय दुनिया के सबसे अधिक देखे जाने वाले संग्रहालयों में से एक है, जहां मोनालिसा समेत अनगिनत ऐतिहासिक कलाकृतियां रखी गई हैं.

खबर अपडेट की जा रही है...

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source