धमाके के साथ जली कार, लोगों ने भागकर बचाई जान; परमाणु टोल बैरियर पर मचा हड़कंप

4 hours ago

Live now

Last Updated:October 19, 2025, 13:48 IST

Today Live Updates: दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. इसे लेकर आप नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की ...और पढ़ें

धमाके के साथ जली कार, लोगों ने भागकर बचाई जान; परमाणु टोल बैरियर पर मचा हड़कंप

दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है.(फाइल फोटो)

दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली के आनंद विहार का AQI आज 426 तक पहुंच गया, तो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं आरके पुरम (322), विवेक विहार (349), अशोक विहार (304), बवाना (303), और जहांगीरपुरी (314) जैसे इलाके भी ‘बेहद ख़राब’ श्रेणी में रहे. इसे लेकर आप नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण रोकने के ठोस कदम अब तक नज़र नहीं आ रहे. उन्होंने कहा, ‘विंटर एक्शन प्लान जो हर साल 1 अक्टूबर तक लागू किया जाना चाहिए था, इस बार 15 अक्टूबर को आनन-फानन में जारी किया गया.’

उधर दीपावली और छठ पर्व करीब आते ही राजधानी दिल्ली सहित देशभर के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. खासतौर से उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों प्रवासी अपने घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पर डटे हुए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात ऐसे हैं कि पैर रखने की भी जगह नहीं दिख रही.

वहीं महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मुंबई से बिहार जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को पकड़ने की कोशिश में तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

October 19, 2025 13:48 IST

धमाके के साथ जली कार, लोगों ने भागकर बचाई जान... परमाणु टोल बैरियर पर मचा हड़कंप!

हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में सोमवार सुबह भयावह हादसा हुआ. परमाणु टोल बैरियर पर सुबह करीब 5 बजे अंबाला से शिमला जा रही एक कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज धमाके के साथ कार आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही पलों में पूरी तरह जलकर राख हो गई.

आग इतनी भयानक थी कि उसने देखते ही देखते टोल बैरियर के तीन टोल कलेक्शन बूथों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहां मौजूद कर्मचारी और यात्रियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के समय टोल पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार चालक ने जैसे ही बैरियर पार करने की कोशिश की, वाहन से धुआं उठने लगा. चालक ने गाड़ी साइड में लगाने की अनुमति मांगी, लेकिन टोल कर्मचारियों ने कहा कि पहले पर्ची कटवाओ. इतने में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटों ने सब कुछ अपनी गिरफ्त में ले लिया.

October 19, 2025 12:48 IST

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, गोपाल राय ने रेखा गुप्ता सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. इसे लेकर आप नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से प्रदूषण रोकने के ठोस कदम अब तक नज़र नहीं आ रहे. उन्होंने कहा, ‘सरकार की गंभीरता सिर्फ कागज़ों पर है, जमीन पर कोई असर नहीं दिख रहा. विंटर एक्शन प्लान जो हर साल 1 अक्टूबर तक लागू किया जाना चाहिए था, इस बार 15 अक्टूबर को आनन-फानन में जारी किया गया.’

गोपाल राय ने इसके साथ ही कहा, ‘क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) जैसे विकल्प पर भी गंभीरता से काम नहीं किया गया. जब हम सरकार में थे तो इस तकनीक के परीक्षण के लिए कई तरह की मंजूरियों की ज़रूरत थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से वे नहीं मिल सकीं. अगर तब यह प्रयोग हो जाता, तो हमें पता चल जाता कि इसका नतीजा कैसा रहता. अभी यह कहना मुश्किल है कि इससे प्रदूषण कितना घटेगा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक व्यावहारिक विकल्प हो सकता है.’

October 19, 2025 11:09 IST

सूरत स्टेशन पर यात्रियों का सैलाब: दीपावली-छठ पर घर लौटने वालों की भारी भीड़, 24 घंटे से लाइन में खड़े हैं मुसाफिर

दीपावली और छठ पर्व करीब आते ही सूरत समेत पूरे गुजरात के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों प्रवासी अपने वतन लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पर डटे हुए हैं. सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर हालात ऐसे हैं कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम से ही करीब 15 हजार से ज़्यादा लोग उधना और लिंबायत यार्ड में ट्रेन पकड़ने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. न्यूज़18 से बातचीत में यात्रियों ने अपनी परेशानी साझा की. एक यात्री ने बताया, ‘हम 24 घंटे से ज़्यादा समय से लाइन में खड़े हैं. न टिकट मिल रहा है, न ट्रेन में जगह. खाने-पीने तक की दिक्कत है.’

October 19, 2025 10:20 IST

बंगाल में फिर बवाल, BJP सांसद के काफिले पर हमला, मालवीय ने ममता सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताज़ा मामला दार्जिलिंग के मसधुरा इलाके का है, जहां भाजपा सांसद राजू बिस्टा ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है.

राजू बिस्टा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी कार की तस्वीरें पोस्ट करते हुए दावा किया कि जब वे मसधुरा इलाके से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला किया. बिस्टा ने कहा कि यह हमला योजनाबद्ध था और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ता भी बाल-बाल बचे.

हमले की खबर सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘यह बिल्कुल साफ है कि ममता बनर्जी उत्तर बंगाल की शांति को भंग करना चाहती हैं. यह वही इलाका है, जिसे उनके प्रशासन ने लगातार उपेक्षित किया है और जिसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया है.’

वहीं, भाजपा नेता और सांसद दिलीप घोष ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार बढ़ रही है. टीएमसी का लक्ष्य डराकर और धमकाकर चुनाव जीतना है. जैसे-जैसे SIR की संभावना बढ़ती है, उनका तनाव बढ़ता है, उनकी भाषा और रवैया बदल जाता है.’

October 19, 2025 09:47 IST

दिल्ली में लिव-इन पार्टनर और युवक की चाकू से हत्या, महिला का पति भी घायल

दिल्ली के नबी करीम थाना इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां एक महिला और युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम संबंधों में तनाव और प्रतिशोध से जुड़ा हुआ है.

पुलिस ने बताया कि घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे की है, जब आकाश अपनी पत्नी शालिनी और सास शीला से मिलने कुतुब रोड, नबी करीम आया था. उसी दौरान आशु उर्फ शैलेंद्र, जो शालिनी का पूर्व लिव-इन पार्टनर था, वहां पहुंच गया और कथित तौर पर आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की.

October 19, 2025 09:09 IST

भारत में बांग्लादेशी उच्चायुक्त ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह ने भारतीयों को दीपावली और काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर उन्होंने एक विशेष वीडियो संदेश जारी कर भारत और बांग्लादेश के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित किया. अपने संदेश में उच्चायुक्त ने कहा, ‘जैसे दीपक प्रज्वलित होकर देवी काली की अग्निमय त्रिनेत्री दृष्टि की तरह दमकते हैं और मां के आह्वान के मंत्र गूंजते हैं, वैसे ही बांग्लादेश की हिंदू बहनें अपने भाइयों के माथे पर पवित्र टीका लगाती हैं. सभी को भारत में काली पूजा और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.’

October 19, 2025 08:48 IST

दिवाली-छठ पर घर जाने की चाहत बनी जानलेवा, ट्रेन हादसे में 2 की गई जान

महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मुंबई से बिहार जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को पकड़ने की कोशिश में तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा दीवाली और छठ पर्व के मद्देनजर हो रहा है, जब बड़ी संख्या में लोग मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से बिहार लौट रहे हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 19, 2025, 08:44 IST

homenation

धमाके के साथ जली कार, लोगों ने भागकर बचाई जान; परमाणु टोल बैरियर पर मचा हड़कंप

Read Full Article at Source