Last Updated:October 19, 2025, 15:49 IST
Bihar Chunav Kuchaikote Vidhansabha Seat बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. गोपालगंज जिले में इस बार कुल 72 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा जिनमें 20 नामांकन रद्द हो गए हैं जिससे शेष 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय को लेकर है. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी हरिनारायण सिंह कुशवाहा महागठबंधन की उम्मीद हैं.

गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन ने गोपालगंज की सियासत में गर्मी बढ़ा दी है. कुचायकोट सीट इस बार फिर सुर्खियों में है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने छठवीं बार चुनावी मैदान में उतरकर अपनी जीत की कहानी दोहराने का दावा किया है. दूसरी ओर महागठबंधन ने नए चेहरे और दुबई के उद्योगपति हरिनारायण सिंह कुशवाहा पर दांव लगाया है. बाहुबली बनाम उद्योगपति का यह मुकाबला कुचायकोट की राजनीति को फिर से चर्चा में ले आया है. गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा से लगातार पांच बार विधायक रह चुके अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने इस बार छठवीं बार मैदान में उतरने के लिए नामांकन किया.
छठवीं बार चुनावी मैदान में पप्पू पांडेय
नामांकन के दिन जिला मुख्यालय का माहौल किसी जश्न से कम नहीं था- समर्थकों की भारी भीड़, फूल-मालाओं की वर्षा, और ‘नीतीश के सिपाही’ के नारे गूंजते रहे. बता दें कि पप्पू पांडेय का मूल गांव हथुआ विधानसभा क्षेत्र के तुलसिया में है, लेकिन राजनीति की जमीन उन्होंने कुचायकोट को चुना. यहां उन्होंने पिछले चुनाव में कांग्रेस के बाहुबली नेता काली प्रसाद पांडेय को बीस हजार से अधिक वोटों से हराया था. 2020 में उन्हें कुल 74,359 वोट मिले थे.
इसलिए बाहुबली कहे जाते हैं पप्पू पांडेय !
हालांकि, उनके साथ विवादों और मुकदमों की लंबी फेहरिस्त भी जुड़ी है-ट्रिपल मर्डर, फायरिंग, रंगदारी और लूट जैसे गंभीर आरोपों में वे 14 मामलों में नामजद हैं, लेकिन किसी मामले में सजा नहीं हुई है. उनके बड़े भाई सतीश पांडेय का नाम भी 90 के दशक के कई संगीन मामलों से जुड़ा रहा है. मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड और चाड़ी नरसंहार जैसे मामले में उनका नाम चर्चा में रहा है. फिलहाल वे जमानत पर हैं.
पप्पू पांडेय की राजनीतिक ताकत
उनकी उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय मतदाताओं की राय इस बाहुबली छवि को लेकर बंटी हुई है. अनिल कुमार, एक दवा व्यवसायी, कहते हैं- हमारे यहां लोग उन्हें बाहुबली नहीं, काम करने वाला नेता मानते हैं. वे जनता के बीच रहते हैं मदद करते हैं, इसलिए वोट मिलता है. वहीं, अधिवक्ता बीरेश पांडेय का कहना है-महागठबंधन की सरकारों ने जबरन केस लाद दिए, लेकिन कोई आरोप साबित नहीं हुआ. जनता फैसला करती है, पुलिस नहीं.
महागठबंधन ने दी है बड़ी चुनौती
वहीं, इस बार महागठबंधन ने पांडेय के खिलाफ कांग्रेस टिकट पर हरिनारायण सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है. दुबई में कारोबार करने वाले हरिनारायण भोरे के रहने वाले हैं. उनके भाई रामाश्रय कुशवाहा की 2019 में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. रामाश्रय की पत्नी सुनीता कुशवाहा ने पिछली बार रालोसपा से चुनाव लड़ा था और 33 हजार वोट पाकर सम्मानजनक प्रदर्शन किया था. यही समीकरण अब कांग्रेस के लिए उम्मीद की वजह बने हैं. हरिनारायण कुशवाहा ने नामांकन के दिन नंगे पांव चलकर जनता से आशीर्वाद मांगा. उनका कहना है- चुनाव एक महापर्व है और महापर्व में आशीर्वाद बिना सफलता संभव नहीं. इस बार बदलाव तय है.
चुनावी समर की तैयारियां और रणनीति
दूसरी ओर, पप्पू पांडेय ने मीडिया से कहा – अगर जनता मुझे बाहुबली कहती है तो मैं जनता के लिए बाहुबली हूं. हम फिर जीतेंगे, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. कुचायकोट के राजनीतिक समीकरण में जाति, विकास और व्यक्तिगत प्रभाव तीनों का गहरा असर है. ग्रामीण इलाकों में पांडेय की पकड़ मजबूत मानी जाती है, लेकिन विपक्ष के नए चेहरे ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. बहरहाल, कुचायकोट की लड़ाई सिर्फ दो उम्मीदवारों की नहीं, बल्कि दो राजनीतिक छवियों की जंग बन चुकी है- एक ओर नीतीश के भरोसे टिके बाहुबली विधायक तो दूसरी ओर साफ-सुथरी छवि वाले उद्योगपति प्रत्याशी. जनता तय करेगी कि इस बार सत्ता का ताज ‘पुराने असर’ के सिर सजेगा या ‘नए समीकरण’ के.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
October 19, 2025, 15:49 IST