Last Updated:July 03, 2025, 07:44 IST
GRP News: भारतीय रेल रोजाना देशभर में सैकड़ों की संख्या में ट्रेन ऑपरेट करता है. हजारों किलोमीटर के दायरे में फैले रेलवे प्रॉपर्टी और लाखों की तादाद में यात्रियों की सुरक्षा करना चुनौतीपूर्ण काम है. GRP और RPF...और पढ़ें

अगरतला रेलवे स्टेशन पर GRP ने दो ड्रग तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. (फोटो: ANI)
GRP : इंडियन रेलवे हर दिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. पैसेंजर्स की यात्रा सुखद, सुरक्षित और मंगलमय हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की तरफ से खास व्यवस्था की जाती है. मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ ही राजकीय रेल पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हजारों जवान दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. रेल नेटवर्क का इस्तेमाल असामाजिक तत्व भी अपनी काली करतूत को अंजाम देने के लिए करते हैं. रेलवे की तरफ से सुरक्षा में तैनात जवान हर तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने का हर संभव प्रयास करती है. इसके लिए समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है. इसके अच्छे परिणाम भी सामने आते हैं. अगरतला रेलवे स्टेशन पर GRP ने अपराधियों के ऐसे ही एक मंसूबे को नाकाम कर बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार 2 जुलाई 2025 को त्रिपुरा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए अगरतला रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6 किलो 265 ग्राम सूखा गांजा जब्त किया. यह कार्रवाई अगरतला गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बरामद गांजा छह अलग-अलग पैकेटों में पैक था, जिसे एक खास तरह के गड्ढेनुमा बैग में छिपाया गया था. आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे इस अवैध सामान को ट्रेन के जरिए असम ले जाने की योजना बना रहे थे. अगरतला रेलवे स्टेशन को तस्करी के ट्रांजिट प्वाइंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था.
असम में खपाने की थी साजिश
अगरतला जीआरपी स्टेशन के प्रभारी तपस दास ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रफीकुल्ला खान (29), निवासी रघुनाथपुर, मुंशी बाड़ी, सिपाहीजला जिला और फैजल अहमद (18), निवासी कुलुबाड़ी, पश्चिम पारा, सिपाहीजला जिला, त्रिपुरा के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि असम की अवैध मंडी में यह गांजा करीब 1.10 लाख रुपये में बेचा जा सकता था.
GRP ने बढ़ाई निगरानी
अगरतला जीआरपी के अनुसार, राज्य में रेलवे स्टेशनों के जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस ड्रग रैकेट नेटवर्क में और लोग शामिल हो सकते हैं. जांच के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. यह कार्रवाई त्रिपुरा में बढ़ती ड्रग तस्करी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और कड़ी निगरानी का संकेत देती है. स्थानीय प्रशासन ने भी आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Agartala,West Tripura,Tripura