India-Pakistan Tension LIVE: सुप्रीम कोर्ट में एक याचिकाकर्ता ने पहलगाम आतंकी हमलों के संबंध में याचिका लेकर पहुंचा तो शीर्ष कोर्ट ने कहा कि यह वह समय है जब हर भारतीय आतंकवाद से लड़ने के लिए हाथ मिला रहा है. हमारी सेनाओं का मनोबल न गिराएं. यह सही समय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से कानपुर में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में साथ हूं. साथ ही उन्होंने शहीद के दर्जे की मांग की मांग. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वो इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावना का आदर करें.
भारत के हमला से पहले उस पार से रुझान आने शुरू हो चुके हैं. एक तो खैबर पख्तूनवा में उनके पुलिस और सिपाही उलझ गए. इधर एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिक बंकर खाली कर रहे हैं. बंकर और पोस्ट से झंडे उतारे जा रहे हैं. वहीं, सैनिक वर्दी उतार कर सिविल वर्दी पहन लिए हैं.
पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर बड़ा खुलासा हुआ है. एनआई के जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी 15 अप्रैल को ही घाटी में पहुंच चुके थे. सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) ने खुलासा किया है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे. इसके अलावा 3 और जगहों की रेकी की गई थी. ये तीनों लोकेशन आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी आतंकियों के टारगेट पर थीं. वहीं, 20 के करीब OGW(ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी हैं. इनमे से कई OGW की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक 4 OGW ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी.
पहलगाम की घाटी में मारे गए निर्दोष हिंदुओं का चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. आतंकवादी और उनके आकाओं की सफाई की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान पर अटैक की तैयारी के लिए दिल्ली में मैराथन बैठक चल रही है. वहीं, भारत के आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर अपने फौज की हलचल बढ़ा दी है बल्कि पीएफ ने सीमा पर अपने फाइटर जेट भी दौड़ा रहे हैं. भारत से होकर जाने वाली हवाओं की सरसराहट से भी आधी रात को खौफ से जग जा रहे है. इधर, पाकिस्तानी नेताओं की भी हवा टाइट है. उनको हमले का भय सता रहा है.
भारत के तरफ कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि जंग के आसार टाल दे. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के पलटवार से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत संग संघर्ष की संभावनाएं समय के साथ बढ़ रही हैं, वे कम नहीं हो रही हैं. हालांकि कई देश इस स्थिति को टालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कोई उल्लंघन होता है, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. हमारा पलटवार भारत के हमले की प्रकृति पर निर्भर करेगा. उनके बयान से साफ दिखता है कि भारत के हमले की तैयारी से पहले पाकिस्तान में क्या माहौल है.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: यह सही समय नहीं है- सुप्रीम कोर्ट, जब पहलगाम हमले की याचिका लेकर पहुंचा शख्स
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: सुप्रीम कोर्ट में एक याचिकाकर्ता ने पहलगाम आतंकी हमलों के संबंध में याचिका लेकर पहुंचा तो शीर्ष कोर्ट ने कहा कि यह वह समय है जब हर भारतीय आतंकवाद से लड़ने के लिए हाथ मिला रहा है. हमारी सेनाओं का मनोबल न गिराएं. यह सही समय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: उनको हमारा विकास पसंद नहीं आया होगा- फारूख अब्दुल्ला
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पहलगाम हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला का बयान, ‘पहलगाम की घटना बहुत दर्दनाक है. मेरा मानना है कि जो भी इंसानियत को जानता है, वो इस बात से सहमत होगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर के लोगों को हो रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये सुरक्षा चूक है, खुफिया चूक है. उन्हें ये पसंद नहीं आया होगा कि हमारे लोग अच्छा कर रहे हैं. हमारे लोगों ने प्रोपेगैंडा फैलाया कि इतने लोग आ रहे हैं, ये हो रहा है, वो हो रहा है, इसलिए उन्होंने इसे तोड़ने के लिए ऐसा किया. लेकिन, ये सिर्फ इंसानियत पर हमला नहीं है बल्कि मुसलमानों पर इसका क्या असर होगा. पहले से ही नैरेटिव चल रहा है कि मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए. ये उन राज्यों में था जहां भाजपा सत्ता में है, हम इसका मुकाबला कर रहे थे.’
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पहलगाम में मारे गए हिंदुओं को शहीद का दर्जा दें- राहुल गांधी
India-Pakistan Tension LIVE Updates: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से कानपुर में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में साथ हूं. साथ ही उन्होंने शहीद के दर्जे की मांग की मांग. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वो इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावना का आदर करें.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: 90 के दशक वाला पारंपरिक मुगलरोड का रास्ता भी सुरक्षा के दायरे में
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पुंछ LOC के रास्ते घुसपैठ करने के बाद आतंकी मुगलरोड के जरिए कश्मीर पहुंचते थे. पुंछ से Via मुगल रोड कश्मीर जाने वाला रास्ता भले ही दुर्गम हैं, लेकिन पहाड़ियों जंगलों से इस रास्ते का सफर पहुंच कम हैं. सुरक्षाबलों ने 90 के दशक वाले इसी पारंपरिक रास्तों पर लगाए नाके, हर आने जाने वाली गाड़ी को खंगाला जा रहा हैं. खासकर जो गाड़ियां सिर्फ पुंछ से शोपियां होते हुए कश्मीर जा रही हैं.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: कहीं भारत हमला ना कर दे, डर के साये में पाकिस्तान
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से मिले पाकिस्तानी मौलाना फ़ज़ल-उर-रहमान ने पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम करने की अपील. मौलाना फजल उर रहमान ने कहा, ‘ब्रिटेन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तनाव कम करने में भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि भारत के खिलाफ जंग छेड़ सकता है.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: भारत के एक्शन से पाकिस्तानी सैनिकों से मचा हड़कंप, बंकर खाली करके भागे
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: भारत के हमला से पहले उस पार से रुझान आने शुरू हो चुके हैं. एक तो खैबर पख्तूनवा में उनके पुलिस और सिपाही उलझ गए. इधर एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिक बंकर खाली कर रहे हैं. बंकर और पोस्ट से झंडे उतारे जा रहे हैं. वहीं, सैनिक वर्दी उतार कर सिविल वर्दी पहन लिए हैं.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: चेतावनी के बाद नहीं सुधर रहा पाक, 7वें दिन सीमा पर गोलीबारी
India-Pakistan Tension LIVE Updates: भारत-पाक के बीच लगातार टेंशन बढ़ता जा रहा है. भारत हमला ना कर दे इसके लिए अन्य देशों के शरण में जा रहा है. उनसे विनती कर रहा है कि भारत को मनाया जाए ताकि हमला ना कर दे, मगर सीमा पर उनकी असलीयत सामने आ रही है. उनके सैनिकों ने लगातार सातवें दिन भी संघर्ष विराम का उल्लंधन किया. मगर भारतीय सेना ने भी उसी मोड में जवाब दिया. भारतीय सेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ’30 अप्रैल-1 मई की रात की दरम्यान पाकिस्तानी सेना की चौकियों से जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में रातभर गोलीबारी की गई. यह ताजा उल्लंघन बुधवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत के बावजूद हुआ है.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम हमले पर सभी पार्टियों एकजुट हो जाना चाहिए
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: बसपा प्रमुख मयावाती ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं है. साथ ही, इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए. खासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: आनन फानन में आईएसआई प्रमुख बने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
India-Pakistan Tension LIVE Updates: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया है. मलिक को अक्टूबर 2024 में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था. मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जनरल मलिक को औपचारिक रूप से एनएसए का कार्यभार सौंपा गया है. अधिसूचना में कहा गया है, ‘लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक एचआई (एम), डीजी (आई), तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.’ पहली बार है कि किसी सेवारत आईएसआई प्रमुख को दो प्रमुख पदों पर एक साथ काम करने का काम सौंपा गया है.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: सेटेलाइट फोन यूज कर रहे थे आतंकी?
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पहलगाम में हिंदू नरसंहार के बाद लगातार जांच की जा रही है. आतंकियों के पैटर्न की भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, जांच में खुलासा हुआ है कि घाटी में 3 सेटेलाइट फोन के सबूत मिले हैं. इनके 2 फोन के सिग्नल जांच एजेंसियों ने ट्रेस कर लिए गए हैं. वहीं, जांच एजेंसी 2500 संदिग्धों में से 186 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: घाटी में कब पहुंचे थे आतंकी, NIA जांच में हुआ बड़ा खुलासा
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर बड़ा खुलासा हुआ है. एनआई के जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी 15 अप्रैल को ही घाटी में पहुंच चुके थे. सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) ने खुलासा किया है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे. इसके अलावा 3 और जगहों की रेकी की गई थी. ये तीनों लोकेशन आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी आतंकियों के टारगेट पर थीं. वहीं, 20 के करीब OGW(ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी हैं. इनमे से कई OGW की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक 4 OGW ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: अटारी और वाघा बॉर्डर से कितने लोग दोनों और सीमा पार किए
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिये थे. इसके बाद से दोनों देशों की तरफ से उनके नागरिकों का आना-जाना शुरू हो गया था. तत्काल वीज रद्द होने की वजह से वाघा बॉर्डर पर लोगों का जमावाड़ा लग गया. ताजा जानकारी के अनुसार, भारत की ओर से 110 पाकिस्तानियों ने बॉर्डर क्रॉस करके सीमा पार किया. वहीं, पाकिस्तान से 222 लोग भारत वापस लौटे.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: दोनों ओर से नेवी फायरिंग की वॉर्निंग जारी
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: भारत-पाकिस्तान का टेंशन की कश्मीर की वादियों या फिर एलओसी पर ही नहीं दिख रहा है. बल्कि समंदर में भी भारतीय नेवी की गरज से पाकिस्तान थर्रा रहा है. भारतीय नेवी की कई सबमरीन अरब सागर की छाती पर दहाड़ मार रही हैं. हलचल को देखते हुए पाकिस्तान की ओर से बुधवार को 4 नेवी वार्निंग जारी किया गया, यानी कि पाकिस्तानी आर्मी समंदर में फायरिंग करेगी. इसके तुरंत बाद इंडियन नेवी ने 8 NAVAREA वॉर्निंग जारी किया है. भारतीय नेवी की बड़ी फायरिंग अभ्यास करने जा रहा है. गुजरात तट के पास समुद्र में भारतीय INDO ( इंडियन नेवल हाईड्रोग्राफिक ऑफिस) ने चार जगह के लिए जारी की वॉर्निंग जिसमें द्वारका, दीव, ओखा और पोरबंदर शामिल है. फायरिंग की वार्निंग 30 अप्रैल से 3 मई तक की जारी की गई है. वहीं, पाकिस्तान की ओर से भी एक हफ्ते में दो बार फायरिंग वॉर्निंग जारी की गई.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: सिंधु जल संधि को लेकर अमित शाह की बड़ी बैठक
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कूटनीतिक कार्रवाई किया है. इसमें सबसे पहला है सिंधु जल समझौता को रद्द करना है. दूसरा पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का आदेश. अब सिंधु जल समझौता को लेकर का गृह मंत्री अमित शाह आज रात 8:00 बजे बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल बैठक में मौजूद रहेंगे.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: सुरक्षा एजेंसियों को पीएम मोदी की दो जिम्मेदारी
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पाकिस्तान के साथ बढ़ती तल्खियों के बीच पीएम मोदी की ओर से घाटी में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को अहम जिम्मेदारी दी है. दरअसल, केंद्र सरकार की केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. हाईकमान ने श्रीनगर में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को जो दो प्राथमिक कार्य सौंपे हैं, वे इस प्रकार हैं-
– पहला हमलावरों को किसी भी हालत में जिंदा पकड़ना जिससे पहलगाम हमले का सच सामने आ सके. वहीं, दूसरा घाटी में आतंकवादियों के स्थानीय सहयोगियों का सफाया करना है. अब तक जांच में हमलावरों की कुल संख्या का निर्धारण नहीं हो पाया है.