सिर्फ 16 दिन और 16 घंटे का काम, सैलरी मिलेगी 7 लाख से ज्यादा..

8 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 08:14 IST

Paid Internship in World Bank Treasury: भारत में कई कंपनियां आज भी अनुभव के नाम पर फ्री में इंटर्नशिप करवाती हैं. लेकिन अमेरिका में स्थित वर्ल्ड बैंक आपको लाखों के पैकेज वाली इंटर्नशिप ऑफर कर रहा है.

सिर्फ 16 दिन और 16 घंटे का काम, सैलरी मिलेगी 7 लाख से ज्यादा..Paid Internship: इंटर्नशिप खत्म होने के बाद वहीं नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है

नई दिल्ली (Paid Internship in World Bank Treasury). फुल टाइम जॉब शुरू करने से पहले इंटर्नशिप एक अच्छा ऑप्शन है. इससे फील्ड से जुड़ा बेसिक अनुभव मिल जाता है और बेहतर नौकरी के रास्ते भी बन जाते हैं. इन दिनों ज्यादातर कंपनियां पेड इंटर्नशिप ऑफर देती हैं यानी कि आप अनुभव लेने के साथ कमाई भी कर सकते हैं. अमेरिका में स्थित वर्ल्ड बैंक ने इंटर्नशिप का ऐसा ऑफर दिया है कि लोग नौकरी छोड़कर भी जाने को तैयार हो सकते हैं.

अगर आप फाइनेंस, इकोनॉमिक्स या बिजनेस की पढ़ाई कर रहे हैं और तो वर्ल्ड बैंक की ट्रेजरी समर इंटर्नशिप 2026 शानदार अवसर है. यह इंटर्नशिप वॉशिंगटन डी.सी. में होगी और कुल 10 हफ्तों तक चलेगी. इस दौरान आप वर्ल्ड बैंक की अलग-अलग टीमों के साथ काम करेंगे और ग्लोबल फाइनेंस की बारीकियां सीखेंगे. वर्ल्ड बैंक में इंटर्नशिप की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट treasury.worldbank.org पर चेक कर सकते हैं.

सिर्फ 400 घंटे करना होगा काम

यहां काम करने का समय कुल 400 घंटे तय किया गया है. अगर इसे आसान भाषा में कहें तो लगभग 16 दिन और 16 घंटे ऑफिस में रहना होगा. इतनी मेहनत के बदले में आपको हर घंटे के हिसाब से डॉलर में सैलरी दी जाएगी. इसे भारतीय रुपये में बदलकर देखें तो पूरे प्रोग्राम के दौरान लगभग 7 लाख से 8.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.. यानी यह इंटर्नशिप आपके रिज्यूमे और बैंक अकाउंट, दोनों को मजबूत बनाएगी.

कई टीम के साथ काम करने का मौका

वर्ल्ड बैंक में इंटर्नशिप का सबसे बड़ा फायदा है कि यहां सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि असली अनुभव मिलेगा. आपको अलग-अलग विभागों में 3-3 हफ्तों के रोटेशन मिलेंगे, जहां टीम्स एसेट मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट, ऑपरेशंस, रिस्क और कंप्लायंस जैसे अहम विषयों पर काम करवाएंगी. हर रोटेशन के बाद आपको अपनी टीम को प्रेजेंटेशन देना होगा. आखिर में, पूरा बैच मिलकर वर्ल्ड बैंक ट्रेजरी के सीनियर अधिकारियों के सामने कैपस्टोन प्रोजेक्ट पेश करेगा.

नौकरी का भी है ऑप्शन

सिर्फ इतना ही नहीं, इंटर्नशिप खत्म होने के बाद सबसे योग्य कैंडिडेट्स को जूनियर एनालिस्ट के तौर पर 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है. इसका मतलब यह है कि पढ़ाई पूरी होने के तुरंत बाद आपको वर्ल्ड बैंक जैसे संस्थान में काम करने का मौका मिलेगा. सरल शब्दों में कहें तो यह इंटर्नशिप सिर्फ सीखने का नहीं, बल्कि करियर को एक मजबूत शुरुआत देने का शानदार जरिया है.

वर्ल्ड बैंक इंटर्नशिप प्रोग्राम स्ट्रक्चर

अवधि: 10 हफ्ते, 26 मई से 3 अगस्त 2026 तक
रोटेशन: 3 × 3 हफ्तों का टीम अनुभव, हर रोटेशन का अंत प्रेजेंटेशन के साथ; फाइनल प्रेजेंटेशन कैपस्टोन प्रेजेंटेशन 3 अगस्त को होगी.

वर्ल्ड बैंक इंटर्नशिप सैलरी और फायदे

गैर-अमेरिकी नागरिक: $21.80 प्रति घंटा (नेट) ≈ ₹1,800/घंटा.

अमेरिकी नागरिक: $26.20 प्रति घंटा (ग्रॉस) ≈ ₹2,160/घंटा.

कुल कमाई: 400 घंटे × ₹1,800 = ≅ ₹7.2 लाख; ₹2,160 = ≅ ₹8.64 लाख – यानी लगभग ₹7.5 लाख रुपये (₹82/$)

लाभ: World Bank की तरफ से लैपटॉप, वीजा स्पॉन्सरशिप, ऑफिस में कम से कम 4 दिन/हफ्ते प्रेजेंस

वर्ल्ड बैंक में इंटर्नशिप के लिए कैसे आवेदन करें?

चार-साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स (फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस) इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उनका ग्रेजुएशन कोर्स दिसंबर 2026-सितंबर 2027 में खत्म होना हो. कैंडिडेट का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए. वर्ल्ड बैंक में इंटर्नशिप के दौरान आपको अमेरिका में फुल टाइम उपलब्ध होना होगा. इस दौरान कोई अन्य जॉब या इंटर्नशिप नहीं कर सकते हैं.

आवेदन: कवर लेटर + रिज्यूमे (PDF), वैकल्पिक डायवर्सिटी/पर्सनल स्टेटमेंट. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 12 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 09, 2025, 08:14 IST

homecareer

सिर्फ 16 दिन और 16 घंटे का काम, सैलरी मिलेगी 7 लाख से ज्यादा..

Read Full Article at Source