Last Updated:November 03, 2025, 11:18 IST
ऊना के संतोषगढ़ में शुभम रायजादा का गन प्वाइंट पर अपहरण कर जंगल में बेरहमी से पीटा गया, 22000 रुपये लूटे गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
R_HP_PANNC0325_UNA_601_02NOV_YUVAK_KIDNAPING_AMITSHRMA_PKGऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के सीमांत नगर परिषद संतोषगढ़ के एक युवक के साथ हुई निर्मम वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने गन प्वाइंट पर एक युवक का देहलां स्थित उसी के गैरज से अपहरण कर उसे जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा और बाद में बेहोशी की हालत में नाले में फेंक दिया.
पीड़ित युवक शुभम रायजादा पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 9, संतोषगढ़ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस घटना के पीछे वे लोग हो सकते हैं, जिनके हथियार को उसने कुछ समय पहले पुलिस को सौंपा था. शुभम ने बताया कि 18 अक्टूबर को उसने चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित अपनी वर्कशॉप के पास मिला एक देसी कट्टा पुलिस के हवाले किया था, जिसके बाद से कुछ लोग उस पर नजर रखे हुए थे. अब 1 नवंबर की शाम को जब वह एक अनजान कॉल पर गाड़ी चेक करने गया, तो उसी के बहाने उसे किडनैप कर लिया गया और बुरी तरह मारा गया.
दरअसल, शनिवार रात हुई मारपीट के शिकार शुभम रायजादा ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर बताया कि उसकी गाड़ी चेक करवानी है. शुभम जैसे ही अपनी वर्कशॉप पहुंचा, तो एक युवक ने उसे कहा कि गाड़ी आगे खड़ी है. जब वह वहां पहुंचा तो अचानक दो व्यक्ति गाड़ी से उतरे और पीछे से उसे पकड़ लिया. आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पिस्टल की नोक उसके माथे पर रखकर धमकाया कि अगर शोर मचाया तो गोली मार दी जाएगी. इसके बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर बहडाला के जंगलों की ओर ले जाया गया, जहां चार-पांच लोगों ने लोहे की रॉड से उसकी बर्बर पिटाई की और बेहोश कर दिया. बाद में आरोपी उसे गाड़ी में डालकर संतोषगढ़ की ओर ले आए और रास्ते में उसकी जेब से 22,000 रुपये निकालकर संतोषगढ़ के पास एक नाले में फेंक दिया.
एक आरोपी को पहचानता है युवक
शुभम ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक व्यक्ति जिसका नाम मिंकल है, वह उसे पहचानता है, जबकि संतोषगढ़ का ही एक अन्य युवक वीडियो कॉल के जरिये हमले की जानकारी ले रहा था और वह भी इस वारदात में शामिल है. युवक का आरोप है कि इस मामले में पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस कर्मचारियों ने केवल खाना पूर्ति करने का काम किया.
अस्पताल में उपचार के लिए ले गए शुभम रायजादा की माता कमलेश रायजादा ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को मारने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके ही नगर परिषद संतोषगढ़ में सत्ता के दम पर एक गैंग लगातार गुंडागर्दी कर रही है. उसे गैंग के लोग उनके बेटे को अपने साथ बुरे काम में लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन शुभम के इनकार करने पर उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. महिला का कहना कि उसके बेटे को सुपारी देकर मरवाने का प्रयास किया गया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच-एएसपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मेहतपुर थाना में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की निष्पक्षता के आधार पर इस मामले की तहकीकात करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Una,Una,Himachal Pradesh
First Published :
November 03, 2025, 11:18 IST

8 hours ago
